AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 22 September 2017

षिक्षित बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना का लाभ लें

षिक्षित बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना का लाभ लें

खण्डवा 22 सितम्बर, 2017 - अनुसूचित जाति वर्ग के षिक्षित बेरोजगार युवाओं को विषेष गुणवत्तायुक्त प्रषिक्षण कार्यक्रमों/कौषल उन्नयन के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने एवं शासकीय व निजी क्षेत्रों के उपक्रमों में रोजगार की उपलब्धता सुनिष्चित करने के अवसर प्रदान करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना वर्ष 2012-2013 से मध्यप्रदेष राज्य सहरकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रदेष के 51 जिलों में जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के माध्यम से संचालित है। इस योजना में लाभ लेने हेतु आवेदक मध्यप्रदेष का मूल निवासी हो, अनुसूचित जाति वर्ग का हो, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण हो, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। साथ ही प्रषिक्षणार्थी को प्रतिमाह रूपये 1000 छात्रवृत्ति राषि दिये जाने का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना के तहत जिला समिति खण्डवा द्वारा उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेष संस्था से वर्ष 2016-17 मंे 30 महिला प्रषिक्षणार्थियों को ब्यूटी कल्चर एवं हेयर ड्रेसिंग का प्रषिक्षण दिया जाकर ब्यूटीषियन के रोजगार में स्थापित किया गया है। उक्त प्रषिक्षणार्थियों की सूची एवं प्लेसमेंट की जानकारी शासन के पोर्टल http://scdevelopmentmp.nic.in पर अपलोड कराई गई है, जिसका अवलोकन कर अपनी प्रतिक्रिया पोर्टल पर दे सकते है अथवा कलेक्टर व निगम मुख्यालय को अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है। 

No comments:

Post a Comment