AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 4 September 2017

’’प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रीसिटिंग आयोजित हुई’’

’’प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रीसिटिंग आयोजित हुई’’

खण्डवा 04 सितम्बर, 2017 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.एस. रघुवंशी के मार्गदर्शन में 9 सितंबर 2017 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण कराने हेतु सोमवार को जिला न्यायालय के सभागृह में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारीगण, पैनल लायर्स, आवेदक अधिवक्तागण तथा न्यायाधीशगण के मध्य प्रकरणों में सुलह-समझौते हेतु प्रीसिटिंग आयोजित हुई।
        लोक अदालत समन्वय प्रभारी प्रधान न्यायाधीश श्री ए. के. सिंह ने बताया कि प्रीसिटिंग बैठक में बीमा कंपनियों एवं आवेदक पक्षकारगण के अधिवक्ता के मध्य मुआवजा राशि निर्धारण पर चर्चा की गई तथा युक्तियुक्त क्षतिपूर्ति राशियों पर सहमति बनाई गई। नेशनल एश्योरेंस कंपनी के विरूद्ध न्यायालयों में लंबित मामलों में से 1 प्रकरणों में पक्षकारों को राशि अवार्ड करने पर राजीनामा चर्चा की गई एवं राशि रूपये एक लाख पन्द्रह हजार मात्र पक्षकारों को दिये जाने पर सहमति बनी एवं न्यू इंडिया कंपनी की ओर से न्यायालयों में लंबित मामलों में से 4 प्रकरणों में पक्षकारों को राषि अवार्ड करने पर राजीनामा चर्चा की गई एवं राषि सोलह लाख पैसठ हजार मात्र पर सहमती बनी। इस प्रकार कुल दोनों कंपनी द्वारा कुल सत्रह लाख अस्सी हजार मात्र पर राजीनामा सहमति बनी।
         बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री ए.के. सिंह, विषेष न्यायाधीष श्री जे.पी. अग्रवाल,तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाष चंद्रा, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती दीपाली शर्मा, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री विवेक शर्मा, जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री हेमंत यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मंडलोई नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के डॉ. एम. ए. मेश्राम एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के श्री एस. के. मालाकार एवं श्री नीरज पाठक के साथ-साथ आवेदकगणों के अधिवक्तागण उपस्थित थे। इसी प्रकार 5 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ-साथ इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ प्रीसिटिंग का आयोजन जिला न्यायालय के सभागृह में किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment