AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 5 August 2017

कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, खून की जांच तुरंत करावें

कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, खून की जांच तुरंत करावें 

खण्डवा 05 अगस्त, 2017 - बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराये कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, मलेरिया पाये जाने पर पूर्ण उपचार करायें। मुख्य चिकित्सा विभाग व्दारा सभी बुखार के रोगियों की जाचं एवं उपचार निःशुल्क कराये जाने की व्यवस्था की गई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक रेपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट से मलेरिया जांच की जा रही है। मलेरिया पाये जाने पर फेल्सीफेरम के रोगी को 03 दिवस का पूर्ण उपचार एवं वायबेक्स मलेरिया पाये जाने 14 दिन का पूर्ण उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। 
       ग्रामीण क्षेत्र तक आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है कि ठंड देकर बुखार आना, पसीना देकर बुखार उतरना, कंपकपी आना, जी मिचलाना, सिर्स दर्द, उल्टी, इत्यादि मलेरिया के लक्षण है बुखार आने की स्थिति में जाचं एवं उपचार जरूरी है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर के आस-पास पानी जमा न होने दे, एकत्र पानी की निकासी करें, जहां पानी की निकासी संभव न हो ऐसे गढ्ढों में जला हुआ ऑईल मिट्टी का तेल डाले इससे मच्छरों के लार्वा नष्ट हो जाते है। गर्भवती महिलाओं को बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें । 

No comments:

Post a Comment