AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 August 2017

पंधाना व छैगांवमाखन में मैदानी कार्यकर्ताओं की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

पंधाना व छैगांवमाखन में मैदानी कार्यकर्ताओं की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 29 अगस्त, 2017 -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल व्दारा पंधाना व छैगावंमाखन में खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को ली। ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा सहयोगी की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाआंे की समीक्षा करते हुए मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये किं वर्तमान में वर्षा ऋतु को देखते हुए सभी ग्रामों में लार्वा सर्वे कर, लार्वा को नष्ट किया जावें साथ ही बुखार के मरीजों की रक्त पट्टी बनाई जावें और उनका उचित उपचार करें। सभी सुपरवाईजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा सहयोगी प्रत्येक स्कूल में जाकर स्वाईन फ्लू, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व स्वच्छता और मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी छात्र-छात्राओं को और शिक्षकों को दी जावें। ग्राम में सरपंच व सचिव से सम्पर्क कर मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए ग्रामीणजनों सजग रहने के लिए प्रेरित करें। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी के पास जीवन रक्षक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो साथ ही ग्रामों में जल शुद्धिकरण नियिमित रूप से ग्रामीणजनों से सहयोग करें । किसी भी ग्राम में  बुखार व उल्टी-दस्त की शिकायत प्राप्त होने पर खण्ड स्तर व जिला स्तर पर अवगत करावें ताकि उस क्षेत्र में खण्ड व जिले से कॉम्बेट टीम शीघ्र भेजी जा सकें । 
        डॉ. खण्डेलवाल ने निर्देश दिये कि परिवार कल्याण, संस्थागत प्रसव, प्रसूति अवकाश सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों का समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें । साथ ही सभी हितग्राहियों का समय पर बैंक खाता खुलवाये ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न आवें। गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन करें साथ ही प्रति माह उनका हिमोेग्लोबिन की जॉच आयरन की गोली नियमित रूप से खिलाई जाए। खून की कमी वाली महिलाओं को पास की स्वास्थ्य संस्था में आयरन सुक्रोज लगवाया जावें किशोरी बालिकाओं को आयरन गोली नियमित रूप सें खिलाई जावें। क्षय, कुष्ठ, अंधत्व निवारण व अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment