AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 August 2017

प्रभारी मंत्री श्री जैन ने वितरित किए लेपटॉप

प्रभारी मंत्री श्री जैन ने वितरित किए लेपटॉप

खण्डवा 31 अगस्त, 2017 - म.प्र.शासन द्वारा मध्यप्रदेश के निवासी तथा स्पर्श पोर्टल पर अंकित निःशक्त विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना 20 जून 2013 से प्रारंभ की गई है। योजना अंतर्गत 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता वाले निःशक्त व्यक्ति पात्र हैं, अस्थिबाधित विद्यार्थी ने गत परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक एवं अन्य अभ्यर्थी ने 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल/कॉलेज अथवा पॉलिटेक्निक में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया हो । योजना अंतर्गत सहायता मंदबुद्धि, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अस्थिबाधित (दोनों हाथ न होने पर) को शामिल किया जाता है और उन्हंे लेपटाप प्रदान किये जाते है। इसी तारतम्य में प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्रसिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिले के पात्रतानुसार  विद्यालय/महाविद्यालयों में अध्ययनरत निःषक्तजनों को गुरूवार को कलेक्टर सभागृह में 04 निःषक्त छात्रों श्री विनोद पिता कन्हैयालाल पंवार(दृष्टिबाधित),रामनगर खंडवा, श्री देवेन्द्र पिता नेमीचंद राठौर,(मूकबधिर) ग्राम सारोला, श्री दिलीप पिता सखाराम (मूकबधिर) ग्राम बलखड़ पंधाना, श्री सुमित पिता तुलसीराम पटेल,(मूकबधिर) ग्राम रामजीपुरा जिला खण्डवा को  लेपटाप का वितरण किया गया है।

No comments:

Post a Comment