AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 August 2017

उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

खण्डवा 22 अगस्त, 2017 - क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा आज छैगांव माखन के उत्कृष्ट हाई स्कूल और हायर सैकेण्ड्री स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिये व्यक्तिगत जिम्मेदारी उठाने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में युवाओं से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की गई। सहायक निदेशक मधुकर पवार ने उदाहरण देते हुये विद्यार्थियों से पूछा कि यदि उन्हे ड्रायविंग लायसेंस बनवाना हो तो आर.टी.ओ. कार्यालय से सम्पर्क करेंगे या एजेंट से.... तो अधिकांश विद्यार्थियों ने कहा कि एजेंट से तब पवार ने उन्हंे समझाया कि हमारी ऐसी ही मानसिकता और अपनी सुविधा के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब वे लायसेंस बनवायें या किसी भी कार्यालय से कोई प्रमाण पत्र बनवाना हो तो स्वयं जाकर कार्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत हों नियम से कार्य करवायेंगे तो भ्रष्टाचार पर स्वतः ही अंकुश लग जायेगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापिका सुश्री बरखा पाटीदार, सुश्री शाहिना अहमद सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे। एक अन्य हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भी केंद्र सरकार के संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा प्रश्नोत्तरी के विजेता बच्चों को प्रेरक पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment