AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 August 2017

ग्राम देवलीकला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 95 मरीजो का किया स्वास्थ्य परीक्षण

ग्राम देवलीकला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 95 मरीजो का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 21 अगस्त, 2017 - जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से लायंस एवं लायनेंस क्लब ऑफ खण्डवा ग्रेटर व्दारा 20 अगस्त को खालवा ब्लॉक के ग्राम देवलीकला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 95 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ. दिनेश्वर नाग, डॉ. सुनिता बंसल, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया बी.एम.ओ. तथा डॉ.एस.के.चौहान, श्रीमति सरोज नाग, श्रीमति अंजु रेवारी व्दारा सेवाये दी गई। शिविर मंे कुपोषित बच्चों की पहचान कर उपचार किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाऐं व अन्य मौसमी बीमारी के मरीजों का ईलाज किया गया एवं बच्चों केा बिस्कीट और बॉल भी वितरित किये गये। ग्रामीणजनांे को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया, जिसमें कुपोषण पोषण आहार, एनीमिया, परिवार कल्याण, स्वच्छता और मौसमी बीमारी की जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग बी.ई.ई. कवडे, सुपरवाईजर मोहन मंसूरे, और आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव भी उपस्थित थे।   

No comments:

Post a Comment