AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 August 2017

भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान प्रारंभ

भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान प्रारंभ 

खण्डवा 21 अगस्त, 2017 - समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत ऐसे बच्चे जो सड़कों पर कूड़ा कचरा बीनते अथवा भिक्षावृत्ति करते हुए पाए जाते हैं इन बच्चों को संरक्षण प्रदान कर जीवनोपयोगी सेवाएँ उपलब्ध कराना योजना का मुख्य उद्देष्य है। जिले में धार्मिक स्थलों, रल्वे स्टेषन, बस स्टॉप पर अनेक बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए देखे जा सकते हैं, इस प्रवृत्ति को समाप्त करना राज्य एवं समाज की जिम्मेदारी है। प्रदेष में भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान प्रारंभ किये जाने हेतु विभाग द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। यह अभियान 16 अगस्त से 15 सितम्बर के मध्य पूरे प्रदेष में एक साथ संचालित किया जायेगा। अभियान को कार्य योजना अनुसार संचालित किये जाने हेतु विभिन्न विभागों का समन्वय, योगदान एवं दायित्व अति आवष्यक है तथा सर्वप्रथम ऐसे परिवारों एवं बच्चों का सर्वेक्षण कार्य सम्पादित किया जावेगा। इस हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति श्री अभिषेक सिंह ने सर्वे कार्य हेतु बाल कल्याण समिति के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई, विषेष किषोर पुलिस इकाई, चाईल्ड लाईन के कर्मचारियों/सदस्यों को आदेषित किया गया है। उक्त कर्मचारी/पदाधिकारी/सदस्य अभियान की कार्य योजना अनुसार चिन्हांकित किये गए परिवार के क्षेत्र के अतिरिक्त जिले के अन्य स्थानों जहां पर भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने वाले बच्चे होने की संभावना है का सर्वेक्षण कर तत्काल उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेंगे। साथ ही वह चिन्हित बच्चे एवं परिवार के आस पड़ोस एवं क्षेत्र में बच्चे एवं परिवार के दृष्टिकोण का पता लगाएॅंगे तथा सर्वेक्षण की जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। 

No comments:

Post a Comment