AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 August 2017

कीटव्याधि प्रकोप हेतु सर्वे दल गठित

कीटव्याधि प्रकोप हेतु सर्वे दल गठित

खण्डवा 29 अगस्त, 2017 - जिले के तहसील खण्डवा, पंधाना, पुनासा, हरसूद एवं खालवा के विभिन्न ग्रामों के कृषकों द्वारा सूखा अंतराल एवं कीटव्याधि प्रकोप के कारण सोयाबीन एवं उड़द फसल खराब होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये सर्वे अनुसार अनुमानित उपज थ्रेषोल्ड उपज से 50 प्रतिषत कम होने से अधिसूचना जारी की गई है। जिले में सोयाबीन की फसल पटवारी हल्का स्तर पर एवं उड़द फसल जिला स्तर पर अधिसूचित की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आपरेषन गाईडलाईन की कंडिका ग्प्प् (मिड सीजन एडवरसीटी) तथा प्ट प् ;इद्ध के अंतर्गत तत्काल सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ कर फसल क्षति का आंकलन करने के निर्देष कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने दिए। 

No comments:

Post a Comment