AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 10 January 2018

उपभोक्ता संरक्षण के लिए राज्य व संभाग स्तरीय पुरूस्कार दिए जायेंगे

उपभोक्ता संरक्षण के लिए राज्य व संभाग स्तरीय पुरूस्कार दिए जायेंगे
2 फरवरी तक जमा करें आवेदन

खण्डवा 10 जनवरी, 2018 - उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में निहित उद्देष्य अनुसार उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक करने की मंषा से प्रतिवर्ष 15 मार्च को विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाता है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ट प्रविष्टियों का चयन किया जाकर राज्य व संभाग स्तरीय पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।
इन पुरूस्कारों के लिए उपभोक्ता संगठन/व्यक्ति एक प्रति में अपने आवेदन 2 फरवरी तक कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा में प्रस्तुत कर सकते है। विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। संगठन , व्यक्ति द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2017 के दौरान प्रत्येक माह की गई गतिविधियों का सप्रमाण विस्तृत रिपोर्ट संलग्न करना होगा। आवेदक यदि संस्था या संगठन है तो उसे पंजीकरण अधिनियम 1960 के अंतर्गत पंजीकृत होना आवष्यक है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला खाद्य शाखा खण्डवा में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment