AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 January 2018

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें - कलेक्टर श्री सिंह

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें - कलेक्टर श्री सिंह
21वीं सदी में जन्म लेने वाले बच्चे इस वर्ष पहली बार करेंगे मतदान







खण्डवा 25 जनवरी, 2018 -  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्थानीय गौरीकुंज के सभाकक्ष में गुरूवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले बच्चे इस वर्ष पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे है। उन्होंने सभी नए मतदाताओं को शुभकामनाएॅं दी। उन्होंने कहा कि बिना किसी भय व लालच के निष्पक्ष रहकर हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल डामोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री शाष्वत शर्मा, सहित विभिन्न अधिकारी व नये मतदाता मौजूद थे। इस अवसर पर नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किये गये तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। 
             कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग का संदेश वाचन भी किया तथा उपस्थित नागरिकों को मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ साथ नये मतदाताओं ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री डी.एल. कटारे ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया।  
     पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता दिवस नागरिकों को मतदाता के रूप में उनके अधिकारों के साथ साथ कर्त्तव्य की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में गत वर्षो में काफी जागृति आई है, दिनों दिन मतदान का प्रतिषत लगातार बढ़ना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने मतदाताआंे से स्वतंत्र व निष्पक्ष रहकर बुद्धिमानी के साथ मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अरूचि, तथा जागरूकता की कमी के कारण ही अच्छे प्रत्याषी चुनाव में नही जीत पाते है, जिससे लोकतंत्र कमजोर होता है। पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने इस अवसर पर कहा कि मताधिकार के सही प्रयोग से ही देष मजबूत व विकसित बनेगा। 
सर्वाधिक मतदाता जोड़ने वाले बी.एल.ओ. व सुपरवाइजर हुए पुरस्कृत
      कार्यक्रम में मतदाता सूची में सर्वाधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया गया, उनमें श्री राजाराम बिदला, श्री राजेष शेरीवाल, श्रीमती उषा पाटील, श्री रामविलास अर्चवाल, श्री महेन्द्र जैतवार, श्री विनोद भोडे, श्री अषोक मालवीय, श्रीमती ज्योति कैथवास, श्रीमती रंजना वर्मा, श्री दीपक बैस, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा व डॉ. शेख मुषा है। साथ ही सुपरवाईजर श्री दिलीप सैनी, श्री विनोद कोठारे, श्री हरिओम लौवंषी, श्री महेष चौहान, श्री अंकित मालवीय, श्री बलवंत चौहान, श्री योगेष महल्तारे व सुश्री मोनिका पाटीदार को भी प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह जेण्डर रेषों में अधिक वृद्धि करने में सराहनीय कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में श्रीमती मनीषा मालाकार, श्रीमती नमीता उपासने व श्रीमती रंजना लाड़ को सम्मानित किया गया। साथ ही अधिकारी वर्ग में अनुविभागीय अधिकारी पंधाना श्रीमती हेमलता सोलंकी, तहसीलदार हरसूद श्री एस.आर. यादव श्री सुनिल चौहान हरसूद व श्री कोमल विष्वनोई को भी सम्मानित किया गया।
मतदाता दिवस संबंधी प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत, नये मतदाताओं को दिये इपिक कार्ड
        राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज मतदाता जागरूकता संबंधी विषयों पर केन्द्रित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूलों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी गंगा पटेल, द्वितीय स्थान पर मुकेष सोलंकी एवं तृतीय स्थान पर नितेष भुसारिया को , चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिमरन, द्वितीय स्थान पर प्रीति धावने व तृतीय संजना , महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में निबंध में प्रथम रोहित कैथवास, द्वितीय अक्षय गंगराडे, तृतीय सुरभि वर्मा रही। स्लोगन लेखन में प्रथम निकिता इन्दौरे व द्वितीय विनिता सोलंकी, तृतीय साजन रोम रही तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार कुमारी सलोनी मण्डलोई व अब्दुल लाईक चौधरी को दिया गया। जबकि द्वितीय पुरूस्कार कुमारी सोहेला खान व कुमारी सलोनी सेन को दिया गया। 
             राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गये। जिन युवाओं को ये कार्ड वितरित किये गये उनमें फैजान, रिजवान, अफषा खान, नमीर शेख, मुनीष भगत, काजल पटेल, नेहा, निक्की शर्मा, विक्की फूलमाली, गीताजंलि चौहान, निकिता फूलमाली, पियूष तंवर, तनय बाहेती, व सचिन शामिल है।

No comments:

Post a Comment