AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 15 January 2018

हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
कलेक्टर श्री सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा

खण्डवा 15 जनवरी ,2018 - गणतंत्र दिवस आगामी 26 जनवरी को हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। गणतंत्र  दिवस की तैयारियों के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, वनमण्डलाधिकारी श्री एस.के. सिंह सहित विभिन्न अधिकारी  उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि स्थानीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों व अन्य विषिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र देकर ससम्मान कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए तथा उनके कार्यक्रम स्थल पर बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था तथा स्टेडियम की साजसज्जा का दायित्व नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया। परेड की तैयारियों का जिम्मा रक्षित निरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर स्वयं उपस्थित रहकर फाईनल रिहर्सल के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे। सभी कार्यक्रम देष भक्ति से ओतप्रोत हो यह सुनिष्चित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए गठित समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, प्रभारी अधिकारी एससी शाखा कलेक्ट्रेट, जिला षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य संगीत महाविद्यालय, जिला परियोजना समन्वयक षिक्षा केन्द्र, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को शामिल किया गया है। चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रम कुल 45 मिनिट अवधि के होंगे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो के लिए पुरूस्कार हेतु विभाग प्रमुख उनके नाम संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर को 23 जनवरी तक अनिवार्य रूप से भिजवायें। सराहनीय कार्य करने वालो को दिए जाने वाले प्रषस्तिपत्र व शील्ड की व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा की जाएगी। विद्यार्थियों को स्कूलों में मिष्ठान वितरण की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों व महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवनों पर ध्वजारोहरण व प्रकाष की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि सभी शासकीय कार्यालयो में प्रातः 8 बजे से पूर्व ध्वजारोहरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा तथा प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण होगा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रमुख विभागों को कार्यक्रम में अपनी विभागीय गतिविधियों व उपलब्धियों से संबंधी झॉकियां तैयार कराकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रदर्षित करने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment