AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 14 January 2018

साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री साक्षरता पुरुस्कार

साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री साक्षरता पुरुस्कार
ग्राम पंचायतों, विकासखंडों एवं जिलों से 26 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 14 जनवरी, 2018 - राज्य शासन द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में कार्य कर रहे मैदानी अमले के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री साक्षरता पुरुस्कार की स्थापना की गई है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा साक्षर भारत योजना अंतर्गत घोषित इन पुरुस्कारों के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 5 ग्राम पंचायतों, 3 विकासखंडों एवं एक जि़ले को मुख्यमंत्री साक्षरता पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत पुरुस्कृत होने वाली संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रतीक प्रदान किये जायेंगे। साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य/प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतें, विकासखंड और जि़ले 25 जनवरी तक अपने आवेदन स्पीड़ पोस्ट से संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र, पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल के पते पर प्रेषित कर सकते हैं। इन पुरुस्कारों की विस्तृत नियमावली एवं प्रक्रिया की जानकारी राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment