AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 15 January 2018

एकात्म यात्रा समापन कार्यक्रम 22 जनवरी को ओंकारेष्वर में होगा

एकात्म यात्रा समापन कार्यक्रम 22 जनवरी को ओंकारेष्वर में होगा
कलेक्टर श्री सिंह ने संतों व समाजसेवियों से मांगे सुझाव


खण्डवा 15 जनवरी ,2018 - ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊॅंचाई की प्रतिमा स्थापित करने तथा वेदांत दर्षन के प्रति जनजागरण के लिए प्रदेष के चार तीर्थ स्थानों उज्जैन, पचमंठा रीवा, अमरकंटक के साथ साथ ओंकारेष्वर से प्रारंभ हुई एकात्म यात्रा गत 19 दिसम्बर को रवाना हुई थी। ये चारों यात्राएंे आगामी 21 जनवरी को ओंकारेष्वर में एक साथ पहुंचेगी। आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान तथा देष के जाने माने संतगणों की उपस्थिति में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊॅंचाई की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन व षिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को ओंकारेष्वर के प्रसादालय में आयोजित बैठक में संतगणों से सुझाव मांगे तथा उनसे इस कार्यक्रम मंे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओंकार पर्वत पर आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का षिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके बाद विषाल धर्मसभा ओंकारेष्वर के गजानंद आश्रम के सामने स्थित मैदान में आयोजित होगी।
इससे पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने खण्डवा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, तथा धार्मिक एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की और कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए उनसे सुझाव मांगे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र ने 22 जनवरी के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में लायंस क्लब, रोटरी क्लब, किषोर प्रेरणा मंच, गायत्री परिवार, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, संगीत महाविद्यालय के प्राध्यापक, केमिस्ट एसोसिएषन, व्यापारी संगठन, बोहरा समाज, इसाई समुदाय, अधिवक्ता संघ, चिकित्सा व अभियांत्रिकी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment