AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 January 2018

नर्मदा जयंती पर सिंगाजी थर्मल पावर में बॉयलर लाइट अप प्रक्रिया सम्पन्न

नर्मदा जयंती पर सिंगाजी थर्मल पावर में बॉयलर लाइट अप प्रक्रिया सम्पन्न

खण्डवा 24 जनवरी, 2018 - भारतवर्ष के हृदय स्थल मध्यप्रदेष के निमाड़ क्षेत्र में संत षिरोमणि श्री सिंगाजी की तपोभूमि में स्थित मध्यप्रदेष पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के अंतर्गत महत्वाकांक्षी श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के द्वितीय चरण में प्रस्तावित दो इकाई, प्रत्येक की क्षमता 660 में.वा. का निर्माण कार्य गत 31 दिसम्बर 2014 से प्रारंभ किया गया। इस द्वितीय चरण इकाईयों के निर्माण कार्यो का षिलान्यास भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत 5 मार्च 2015 को किया गया। 
द्वितीय चरण के अंतर्गत दोनों इकाईयों के समस्त निर्माण कार्य, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगतिषील है। इसीक्रम में इन इकाईयों मंे से प्रथम इकाई की एक महत्वपूर्ण क्रिया ‘‘ बॉयलर लाइट अप‘‘ नर्मदा जयंती के पुनीत अवसर पर बुधवार को प्रातः 11ः15 बजे सफलता पूर्वक सम्पन्न की गई।  उल्लेखनीय है कि उपलब्धि कार्य प्रारम्भ से 36 माह एवं 25 दिवस के अंतर्गत स्वदेषी निर्माण संस्थाओं द्वारा न्यूनमत अवधि में पूर्ण की गई है, पूर्व में अन्य परियोजना में इस बॉयलर लाइट अप की क्रिया की कार्य प्रारंभ से पूर्णता की अवधि 41 माह थी। इस परियोजना के अंतर्गत बॉयलर लाइट अप क्रिया की न्यूनतम अवधि में सम्पन्नता एक नवीन कीर्तिमान है। प्रथम इकाई का संचालन आगामी 31 मार्च 2018 को प्रस्तावित है। इस लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शेष कार्य मध्यप्रदेष पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड एवं मेसर्स एल एण्ड टी लिमिटेड के अभियंताओं द्वारा तत्परता पूर्वक संपादित कराये जा रहे है। 

No comments:

Post a Comment