AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 3 January 2018

कम्प्यूटर एकाउटिंग, सिलाई एवं जूट-मेकरम के प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

कम्प्यूटर एकाउटिंग, सिलाई एवं जूट-मेकरम के प्रषिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 3 जनवरी, 2018 - नगर पालिका निगम खण्डवा द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजनान्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों से स्वीकृत प्रकरणों के प्रषिक्षणार्थियों का प्रषिक्षण  कार्यक्रम स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा में दिनांक 26.12.2017 से 31.12.2017 तक आयोजित किया गया, जिसमें 38 प्रषिक्षणार्थियों ने जनरल ई.डी.पी. का प्रषिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में मोहम्मद सईद शाह, सिटी मिषन मैनेजर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन खण्डवा, श्रीमति साध, श्रीमति शेख, एवं श्रीमति सोनी समन्वयक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन खण्डवा की उपस्थिति में प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर संस्थान के निदेषक श्री साहिबराव गजरे, संकाय श्रीमति अल्पना कपूर एवं कार्यालय सहायक श्री भावेष शर्मा उपस्थित थे। 
निदेषक आरसेटी श्री गजरे ने बताया कि संस्थान में संचालित हो रहे मोबाईल रिपेरिंग प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन 05 जनवरी एवं कम्प्यूटर एकाउटिंग प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन 17 जनवरी को होना है।  उन्होंने बताया कि संस्थान में 18 जनवरी 2018 से महिलाओं के लिए कम्प्यूटर एकाउटिंग, सिलाई एवं जूट-मेकरम के प्रषिक्षण के कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जो भी युवतियां एवं महिलाएं उपरोक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रषिक्षण प्राप्त करना चाहती है वे अपना आवेदन पत्र 15 जनवरी तक संस्थान में आकर जमा कर सकती है। 

No comments:

Post a Comment