AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 6 January 2018

जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर आज

जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर आज
षिविर में इंदौर एवं भोपाल के चिकित्सक विषेषज्ञो द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी

खण्डवा 6 जनवरी, 2018 -  जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति, खंडवा व्दारा 7 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक निःशुल्क मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर जिला अस्पताल खण्डवा में आयोजित किया गया है, जो केवल म.प्र राज्य बीमारी सहायता निधि तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गंभीर चिन्हित बीमारियों के लिए है। षिविर में इन्दौर के वेदांता हॉस्पिटल, भंडारी हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, अरबिन्दो हॉस्पिटल, चौईथराम नेत्रालय व चौईथराम हॉस्पिटल तथा भोपाल से बीसोनिया हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञ जिले में चिन्हित गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों की पुनः जांच कर चयन करेगें एवं इलाज के प्रकरण तैयार करेंगे।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि म.प्र राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के लिए चिन्हित बीमारियांे में कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, हृदय शल्य क्रिया, रीनल(किडनी) सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांटेशन, घुटना बदलना, कूल्हे का प्रत्यारोपण, वक्ष रोग शल्य क्रिया, स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेस मेकर, वेसक्युलर सर्जरी, कंजेनाईटल मॉलफार्ममेशन सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कॉन्ट्रेक्चर, क्रोनिक रीनल डिसिसेस (हीमो डायलीसिस) है। इसके अलावा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् एपीएल व बीपीएल परिवारों के जन्म से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जो जन्मजात विकृति वाली बीमारी जैसे- जन्मजात दोष- न्यूरल टयूब डिफेक्ट, क्लब फुट, डेवल्पमेंट डिस्प्लेसिया हिप, जन्मजात मोतीयाबिंद, जन्मजात बहरापन, हृदय रोग, आंखो का भैगापन, तिरछापन, नाक कान गले की बीमारी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment