AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 4 January 2018

पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियों खुराक

पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियों खुराक 

खण्डवा 4 जनवरी, 2018 - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 28 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है । इसी कड़ी में सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अविनाश कनेरिया व्दारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सभी बी.एम.ओ. बी.ई.ई. बी.सी.एम. को दिया गया। उन्होंने प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रथम दिवस, द्वितीय दिवस और तृतीय दिवस की गतिविधियों को बारिकी से समझाया और उसकी कार्य योजना कैसे बनाई जावें। अभियान के तहत् कार्य योजना में हर बिन्दुओं को शामिल करें। अभियान के दौरान जन्म से 2 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो दवाई पीने से छूटे नही, इसलिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाई जावें, जिसमें ईट भट््टे, निर्माण कार्य आदि को कार्ययोजना में सम्मिलित किया जावें ।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने सभी बी.एम.ओ. को निर्देश दिये कि अपने-अपने विकासखंड में जन्म से 5 वर्ष के बच्चों का सर्वे कर, कार्य योजना बनावें और सभी आशा, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये ताकि शत्प्रतिशत बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जा सकेें। प्रशिक्षण में डीएचओ डॉ. एन.के.सेठिया, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान, मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंडलोई आदि उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment