AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 11 January 2018

दिसंबर के लिए भावांतर योजना की फसलों की औसत मॉडल दरे घोषित

दिसंबर के लिए भावांतर योजना की फसलों की औसत मॉडल दरे घोषित

खण्डवा 11 जनवरी, 2018 - मध्यप्रदेश में किसानों की सुरक्षा कवच के रूप में लागू की गई मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में अधिसूचित फसलों के लिए 1 से 31 दिसम्बर 2017 की अवधि के लिए औसत माडल विक्रय दरें घोषित कर दी गई है। योजना में नियत प्रक्रिया और प्रावधानों के आधार पर नियत समिति की अनुशंसा पर दरें घोषित की गई है। घोषित दरों के अनुसार सोयाबीन रूपये 2,830 प्रति क्विंटल, उड़द रूपये 3,300 प्रति क्विंटल, मक्का रूपये 1,130 प्रति क्विंटल, मूँग रूपये 4,530  और मूँगफली रूपये 3,610 प्रति क्विंटल औसल मॉडल दर है। रामतिल एवं तिल की औसत मॉडल दरें इस अवधि में न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक रहने के कारण इन दोनों कृषि उपज पर 1 से 31 दिसम्बर की अवधि में भावांतर राशि देय नहीं होगी।
औसत मॉडल विक्रय दरों की गणना के लिए एगमार्क नेट पोर्टल पर औसत मॉडल विक्रय दरों की भावांतर की गणना तथा भुगतान के लिये किए जाने हेतु नियत उप समिति द्वारा विक्रय अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद उक्त पोर्टल पर दर्ज आँकड़ों का उपयोग किया गया है। 
गत 1 से 31 दिसम्बर 17 की अवधि में अधिसूचित मंडी प्रांगण में अधिसूचित फसलों को विक्रय करने वाले पंजकृत किसानों को योजना के प्रावधान अनुसार गणना कर देय राशि की जानकारी उनके मोबाईल पर एसएमएस से भेजने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। किसानों के बैंक खातों में राशि भेजने के पूर्व जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण किया जायेगा। देय राशि की गणना और भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशानुसार ही भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। 
उपसंचालक कृषि ने बताया कि मक्के की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1425 रूपये प्रति क्विंटल है। इसकी मॉडल विक्रय दर 1310 रूपये निर्धारित है, जबकि अधिकतम देय भावांतर राषि 295 रूपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह सोयाबीन की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3050 रूपये प्रति क्विंटल है। इसकी मॉडल विक्रय दर 2830 रूपये निर्धारित है, जबकि अधिकतम देय भावांतर राषि 220 रूपये प्रति क्विंटल है। मूंग की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रूपये प्रति क्विंटल है। इसकी मॉडल विक्रय दर 4530 रूपये निर्धारित है, जबकि अधिकतम देय भावांतर राषि 1045 रूपये प्रति क्विंटल है। उड़द की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5400 रूपये प्रति क्विंटल है। इसकी मॉडल विक्रय दर 3300 रूपये निर्धारित है, जबकि अधिकतम देय भावांतर राषि 2100 रूपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह मूंगफली की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4450 रूपये प्रति क्विंटल है। इसकी मॉडल विक्रय दर 3610 रूपये निर्धारित है, जबकि अधिकतम देय भावांतर राषि 840 रूपये प्रति क्विंटल है।

No comments:

Post a Comment