AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 8 January 2018

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा षिविर में बीमारी सहायता निधि के 65 प्रकरण तैयार हुए

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा षिविर में बीमारी सहायता निधि के 65 प्रकरण तैयार हुए

खण्डवा 8 जनवरी, 2018 - जिला स्तरीय निःषुल्क मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा षिविर रविवार को सम्पन्न हुआ। षिविर में 996 मरीजों का पंजीयन किया गया था जिसमें से राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत गंभीर बीमारी के मरीजों के 280 व आर.बी.एस.के. 716 मरिजों का पंजीयन हुआ था। मरीजों के जांच एवं परीक्षण के उपरांत गंभीर रूप से बीमार 65 मरीजों के प्राक्कलन बनाकर प्रकरण तैयार किये गये जिसमें कैंसर रोग 29, हृदय रोग 17, घुटने का बदलना 11, कुल्हा बदलना 2, निःसंतानता के 6 प्रकरण तैयार किए गए, जबकि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् जन्म से 18 वर्ष की आयु वाले एपीएल-बीपीएल परिवार के बच्चों के इलाज के लिए 208 प्राक्कलन बनाये गये जिसमें न्यूरल टयूब डिफेक्ट के 3, जन्मजात मोतियाबिंद के 15, आंखो का भैंगापन के 30, जन्मजात बहरापन 25, हृदय रोग के 90 और अन्य बीमारी के 20 बच्चों के प्राकक्लन बनोकर इलाज के लिए प्रकरण तैयार किये गये जो स्वीकृति पश्चात् संबंधित अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के लिए भेजे जायेंगे । म.प्र. शासन व्दारा अधिकृत निजि अस्पतालों में ग्रेटर कैलाष अस्पताल, इंदौर से डॉ.विनित पांडे, डॉ.कृष्ण, डॉ.हीना अग्रवाल, भंडारी अस्पताल से डॉ. मोनिका राजधान, डॉ. अषर लोधी, डॉ. मन्धार, डॉ.विषाल सिंह, डॉ. आषीष पटेल, डॉ. उरवी गुप्ता, मेंदाता अस्पताल इंदौर से डॉ. संदीप श्रीवास्तव, डॉ. सी.एस.अग्रवाल, टी. चोईथराम अस्पताल इंदौर से डॉ.समीर निसरकर, डॉ. अजीत रंजन, अरबिंदो अस्पताल इंदौर से डॉ. सूची, डॉ. मुरली पाटीदार ने शिविर में आकर अपनी सेवायें प्रदान की । 

No comments:

Post a Comment