हनुवंतिया में राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 26वीं नेशनल कांफ्रेंस आज
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परषुराम ने लिया तैयारियों का जायजा
खण्डवा 8 नवम्बर, 2017 - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हनुवंतिया, जिला खण्डवा में राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 26वीं नेशनल कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस कांफ्रेंस में 19 राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त सम्मिलित हो रहे हैं। मध्यप्रदेष के राज्य निर्वाचन श्री आर. परषुराम ने बुधवार को हनुवंतिया पहुंचकर कान्फ्रेंस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव श्रीमती सुनिता त्रिपाठी, उप सचिव श्री दीपक सक्सेना एवं श्री गिरीष शर्मा भी उनके साथ थे।
म.प्र. के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री परषुराम ने इस दौरान बताया कि इस नेषनल कांफ्रेंस में विशेष रूप से नयी तकनीक, वी. वी. पेट के उपयोग एवं सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालयों द्वारा निर्वाचन संबंधी जारी आदेशों पर भी विचार होगा। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस में राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त अपनी संस्थाओं तथा उनके द्वारा नियोजित निर्वाचनों के निष्पादन में आयी चुनौतियों तथा संभावनाओं पर चर्चा करते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में क्रमशरू छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं गुजरात राज्यों में वहां के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था।
No comments:
Post a Comment