AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 October 2017

विशेष टीम बनाकर शहरी क्षेत्र मंे किया जा रहा लार्वा सर्वे

विशेष टीम बनाकर शहरी क्षेत्र मंे किया जा रहा लार्वा सर्वे

खण्डवा 11 अक्टूबर, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल व्दारा शहरी क्षेत्र में विशेष लार्वा टीम गठित कर सर्वे 11 से 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी और निगम कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाकर लार्वा सर्वे के साथ लोगों को जागरूक भी करेंगे, साथ ही समझाईस देंगे । इसके लिए जिले के अधिकारियों को वार्ड के नोडल अधिकारी बनाये गये है जो वार्ड में भ्रमण कर लार्वा सर्वे की जानकारी लेगें। परदेशीपुरा वार्ड में नोडल अधिकारी श्रीमती शांता बोधे ए.एम.ओ होगे, सिंधी कॉलोनी में नोडल अधिकारी श्रीमति मनीषा जुनेजा जिला मलेरिया अधिकारी, टेगोर कॉलोनी वार्ड में नोडल अधिकारी श्रीमति अनिता शुक्ला, डी.पी.एच.एन.ओ. बड़ाबम वार्ड में नोडल अधिकारी श्री योगेश शर्मा, जिला एपिडिमियोलाजिस्ट, घासपुरा वार्ड में नोडल अधिकारी श्री राहुल जायसवाल, डी.सी.एम., हातमपुरा वार्ड में नोडल अधिकारी श्रीमति शांता बोधे,ए.एम.ओ., हरीगंज वार्ड में नोडल अधिकारी श्रीमति मनीषा जुनेजा जिला मलेरिया अधिकारी, बुधवारा वार्ड में नोडल अधिकारी श्री योगेश शर्मा,जिला एपिडिमियोलाजिस्ट, छिपा कॉलोनी वार्ड में नोडल अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई जिला मिडिया अधिकारी, ईमलीपुरा वार्ड में नोडल अधिकारी श्री राहुल जायसवाल,डी.सी.एम. होंगे। 

No comments:

Post a Comment