AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 13 October 2017

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 9 लोगों को दी सहायता राषि

निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 9 लोगों को दी सहायता राषि

खण्डवा 13 अक्टूबर, 2017 - निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निःषक्तजन के विवाह पर शासन द्वारा पति व पत्नि दोनांे के निःषक्त होने पर कुल 1 लाख रूपये की सहायता दम्पत्ति को दी जाती है। इस योजना के तहत उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण ने बताया कि जिले के कुल 9 निःषक्तजनों को सहायता राषि स्वीकृत की गई। जिन लोगों को यह सहायता दी गई है, उनमें श्रीमती विध्या यादव निवासी गुड़ीखेडा, श्रीमती ममता पटेल निवासी सुनारी गली वगमार, श्रीमती दीपा निवासी जामकोटा, श्रीमती पूर्णिमा निवासी बड़वाह, श्रीमती मनीषा सेन निवासी ढोरानी, श्रीमती सुनिता बागडा निवासी बखार, हरिनारायण मार्को निवासी ढकोची, एवं अषोक निवासी माडिया ग्राम पंगरा को 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई है। साथ ही राजेष दगोडे निवासी खिराला एवं उसकी पत्नी श्रीमती मालती बाई निवासी खातला को 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राषि स्वीकृत की गई। 

No comments:

Post a Comment