AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 October 2017

माता पिता अपने बच्चो को निराषा से उबारे जिससे बच्चे जीवन के साथ खिलवाड न करें-मंत्री डा. शाह

माता पिता अपने बच्चो को निराषा से उबारे
जिससे बच्चे जीवन के साथ खिलवाड न करें-मंत्री डा. शाह 


खण्डवा 23 अक्टूबर, 2017 - स्कूल षिक्षा मंत्री डा. कुअर विजय शाह ने आज जिले के सभी जिला अधिकारियों की बैठक अपने विधान सभा क्षेत्र हरसूद में ली । बैठक में शिक्षा विभाग की मुख्य सचिव दीप्ती गैाड भी उपस्थित थीं। 
बैठक को सम्बोधित करते हुए स्कूल षिक्षा मंत्री डा. शाह ने बताया गया कि इस बार म0प्र0 स्थापना दिवस के अवसर पर हरसूद में सात दिवसीय प्रदर्षनी आयोजित की जाना हैं अतः राज्य स्तरीय इस प्रदर्षनी में सभी विभाग अपने अपने विभाग की प्रदर्षनी लगाकर आगन्तुको को मोटीवेट करें। मंत्री डा. शाह ने निर्देष दिये की षिक्षा विभाग रूकजाना नही योजना ् मिलबाचें एंव षिक्षा विभाग व्दारा आयोजित अन्य योजनाओ का स्टाल लगाकर प्रदर्षनी के माध्यम से रोजगार उन्मुखीकरण के कार्यक्रम आयोजित करे जिससे बैरोजगारो को रोजगार मिल सके । साथ ही बताया की 10-10 मिनट की डाकूमेंट्री  दिखायें जिससे बच्चो कों षिक्षाप्रद जानकारी हाषिल हो सकेगीं। मंत्री डा. शाह नें रूकजाना नही योजना अन्तर्गत कक्षा 10 वीं एंव 12 वीं में रूके हुए छात्रो की समस्या का जिकर करते हुए कहा कि बच्चे जीवन के साथ खिलवाड न करें । जो बच्चें 10 वीं के बाद पढना नही चाहते हैं उन्हें आई टी आई का 2 साल का कोर्स कराकर प्रमाण पत्र दिया  जायगा जिसे 12 वीं पास की मान्यता रहेगी जिससे वह कही भी नौकरी के लिये आवेदन कर सकता हैं।
स्कूल षिक्षा मंत्री डा. शाह ने बताया की माता पिता दोनो को सजक रहकर बच्चो को निराषा से उबारना है साथ ही माता पिता को बच्चो का मार्गदर्षन भी करना हैं । माता पिता हर माह स्कूल में जाकर पैरेण्डस मीटिगं में शामिल हो जिससे बच्चो का हौसला बढेगा । रूकजाना नही योजना में अब दो मोके जिसमें पहले मोका जून माह में तथा दूसरा दिसम्बर माह में दिये जायेगें जिससे बच्चो का साल नही बिगडे।
राज्य स्तरीय प्रदर्षनी में स्वास्थय विभाग व्दारा भी प्रदर्षनी लगाइ जायगी जिसमें लगभग सौ डाक्टर्स मरीजो का उपचार करेगें । साथ ही कृषि पी एच ई पोलिटेक्निक आई टी आई एंव अन्य विभागो व्दारा भी प्रदर्षनी आयोजित की जायेगी। इसके अलावा योगा संास्कृतिक कार्यक्रम देषभक्ति नाटक गायन एंव वाद विवाद कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।मंत्री डा0 शाह ने निर्देष दिये की सभी विभाग पेम्पलेट छपवाकर उसमें कार्यक्रम की जानकारी अंकित कराये और स्टाल से बटवायें जिससे आम जन को जानकारी मिल सके और लोगों को फायदा मिलें।
बैठक में स्कूल षिक्षा मंत्री डा. शाह व्दारा अधिकारीयों को दिये गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन करनें के निर्देष दियें।

No comments:

Post a Comment