AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 October 2017

सोनोग्राफी सेंटर्स संचालकों की बैठक सम्पन्न

सोनोग्राफी सेंटर्स संचालकों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 12 अक्टूबर, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व्दारा सोनोग्रॉफी सेन्टर्स संचालकों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिला अस्पताल रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने के कारण अस्पताल में आने वाली हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं और अतिआवश्यक जांच न होने की समस्या होने से बैठक में उपस्थित शहर के 5 सोनोग्रॉफी सेंटर्स के संचालकों नेेे सोनोग्रॉफी करने की अपनी ओर से सहमति प्रदान की। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं और अतिआवश्क सोनोग्रॉफी जांच अब इन सेन्टर्स पर जिसमें, नर्मदा डायग्नोस्टिक सेन्टर पड़ावा, डॉ. मधुभावना , सुगन रेडियो डायग्नोस्टिक सेन्टर पड़ावा डॉ. नगीन सोनगरा, श्रीमाली डायग्नोस्टिक सेन्टर डॉ. किर्ती श्रीमाली , हार्ट एण्ड केयर सोनोग्रॉफी सेन्टर डॉ. राजूल सोनी , डॉ. दिनेश्वर नाग रेडियोलॉजिस्ट खण्डवा व्दारा सहमति दी गई । इन सेन्टर्स पर जिला अस्पताल से स्त्रीरोग विशेषज्ञ व्दारा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सोनोग्रॉफी के लिए जांच के उपरांत भेजी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment