AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 October 2017

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने हरसूद के स्वास्थ्य षिविर का निरीक्षण किया

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने हरसूद के स्वास्थ्य षिविर का निरीक्षण किया

खण्डवा 27 अक्टूबर, 2017 - हरसूद मंे अरविंदो मेडिकल कॉलेज एवं स्थानीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विषाल स्वास्थ्य षिविर में आज 656 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 379 पुरूष एवं 277 महिलाएं शामिल है। प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने हरसूद में आयोजित स्वास्थ्य षिविर का निरीक्षण किया और मरीजों से वहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देष दिए कि षिविर में आये सभी मरीजों का गम्भीरता से स्वास्थ्य परीक्षण करंे एवं गम्भीर बीमारी से पीडि़त ऐसे मरीज जिन्हें बड़े शहरों में उपचार के लिए रेफर किए जाने की आवष्यकता हो उन्हंे वहां आने-जाने के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि इस स्वास्थ्य षिविर में मेडिसिन विभाग संबंधी 141, शल्य चिकित्सा के लिए 28, अस्थिरोग के 61, नाक-कान-गला रोग के 74, नेत्र रोग के 99 , हृदय रोग के 7, दंत रोग के 41 , मानसिक रोग के 11, पेट रोग के 48, न्यूरो रोग संबंधी 7, कंेसर रोग के 5 तथा स्त्री रोग संबंधी 70 एवं षिषु रोग के 10 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कुल 98 मरीजों की पेथोलॉजीकल जांच की गई। इस स्वास्थ्य षिविर में कुल 22 विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया।  

No comments:

Post a Comment