AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 October 2017

कन्या महाविद्यालय में 28 छात्राओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

कन्या महाविद्यालय में 28 छात्राओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान 

खण्डवा 11 अक्टूबर, 2017 - 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान माह के अन्तर्गत 11 अक्टूबर बुधवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 28 छात्राओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल, ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल माने, कांउसलर श्री महेश अग्रवाल पैरामेडिकल स्टॉफ टेक्निशियन, प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केशरी और सहायक प्रोफेसर उपस्थित थे। 
      इसी कड़ी में 15 अक्टूबर को रोटरी ब्लब व्दारा जिला अस्पताल में, राधास्वामी संत्संग समिति व्दारा 20 अक्टूबर को, लायन्स क्लब व्दारा 24 अक्टूबर को, होमगार्ड कार्यालय व्दारा 26 अक्टूबर को, सुन्दरबाई गुप्ता स्कूल व्दारा 28 अक्टूबर को, सांई कॉलेज व्दारा 30 अक्टूबर को  जिला अस्पताल खण्डवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में स्वैच्छित रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे है। 

No comments:

Post a Comment