AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 October 2017

केरोसिन की सब्सिडी अब उपभोक्ता के बैंक खातों में जमा होगी

केरोसिन की सब्सिडी अब उपभोक्ता के बैंक खातों में जमा होगी

खण्डवा 27 अक्टूबर, 2017 - नगरीय क्षेत्र खण्डवा में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से वितरित होने वाले केरोसीन आयल की डीबीटी योजना के तहत सम्मिलित किया गया है तथा यथाषीघ्र डीबीटी योजना लागू होना है। इस हेतु गुरूवार को नगर निगम सभाकक्ष मंे सहायक आयुक्त सुश्री तनुजा मालवी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दा द्वारा उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं एवं राजस्व निरीक्षक एवं टेक्स मोहर्रिर नगर निगम की संयुक्त बैठक आयोजित की गई तथा बैठक में वार्डवार ऐसे परिवार सदस्यों की सूची उपलब्ध कराई गई है जिनके द्वारा अपने आधार कार्ड एवं बैंक खाते उपलब्ध नहीं कराए गए है। उक्त विक्रेता एवं राजस्व निरीक्षक, टेक्स मोहर्रिर संबंधित सदस्यों से सम्पर्क कर आधार कार्ड व बैंक खाते प्राप्त करेगें, जिसके आधार पर उनकी प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज होगी। अतः परिवार सदस्यों से अनुरोध है कि वह निरीक्षण दल को बैंक खाते व आधार कार्ड संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये ताकि उनको केरोसीन पर मिलने वाली सब्सिडी की राषि उनके सही खाते में जा सके। साथ ही उचित मूल्य दुकानों पर संलग्न उपभोक्ताओं की सूची उपलब्ध है जिनके द्वारा पूर्व में आधार कार्ड एवं बैंक खाते जमा कराये है। ऐसे उपभोक्ता उचित मूल्य दुकान पर जाकर यह सुनिष्चित कर ले कि उनके आधार नम्बर एवं बैंक खातो की दी गई जानकारी सही दर्ज है, यही सही दर्ज नहीं है तो दुकानदार को सही जानकारी 30 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये। 

No comments:

Post a Comment