AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 October 2017

मॉडल स्कूल हरसूद के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

मॉडल स्कूल हरसूद के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें  - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह 


खण्डवा 26 अक्टूबर, 2017 - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने गुरूवार को हरसूद का दौरा कर वहां प्रारंभ होने वाले मॉडल स्कूल के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं के लिए 4 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की बात कही। इस मॉडल स्कूल में 50 छात्र व 50 छात्राएं अध्ययन करेगी। मॉडल स्कूल में अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी रहेगी, जिसमें विद्यार्थी बस्ता रहित षिक्षा प्राप्त कर सकेगे। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को निर्देष दिए कि स्कूल के भवन निर्मित होने तक किराये का भवन लेकर मॉडल स्कूल प्रारंभ करें। 
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने हरसूद स्टेडियम ग्राउण्ड पर स्वास्थ्य एवं षिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्षनियों का भी अवलोकन किया और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनुपयोगी सामग्री से निर्मित वस्तुओं की लगाई गई प्रदर्षनी की सराहना की। उल्लेखनीय है कि स्टेडियम ग्राउण्ड हरसूद में आयोजित श्री मद्भागवत कथा आयोजन स्थल पर ‘‘रूक जाना नहीं योजना‘‘ की चलित झांकी भी लगाई गई है, जिसमें इस योजना के बारे में चलित मॉडल के माध्यम से विस्तार से समझाया गया है। जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने इस दौरान बताया कि ‘‘रूक जाना नहीं योजना‘‘ के तहत कक्षा 10वीं व 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक साल में तीन बार परीक्षा देने का अवसर उपलब्ध कराया जाता है, जिससे विद्यार्थी आसानी से परीक्षा उत्तीर्ण कर सके और उनमें निराषा का भाव न आये। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 3 वर्षो में कुल 9 बार परीक्षा देने का अवसर उपलब्ध कराने का प्रावधान है। 

1 comment:

Unknown said...

सर हरसूद मॉडल स्कूल में 11th 12th में आर्ट ग्रुप के सब्जेक्ट हैं की नही???

Post a Comment