AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 9 December 2017

नेषनल लोक अदालत में आपसी सहमति से हुआ प्रकरणों का निराकरण

नेषनल लोक अदालत में आपसी सहमति से हुआ प्रकरणों का निराकरण

खण्डवा 9 दिसम्बर, 2017 - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय खण्डवा सहित न्यायालय हरसूद एवं पुनासा में मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री एस0एस0 रघुवंषी साहब के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में नेषनल लोक अदालत सम्पन्न हुई। जिला न्यायालय खण्डवा में आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, लोक अदालत प्रभारी एवं प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री अवनीन्द्र कुमार सिंह ने मॉं सरस्वति व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। शुभारंभ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष माननीय श्री एस.एस.रघुवंषी साहब ने कहा कि ‘‘लोक अदालत ऐसा सषक्त माध्यम है, जिससे आपसी कटुता और बुराई समाप्त हो जाती है, लोक अदालत में जहॉ दोनों पक्षों की जीत होती है और दोनों में से कोई नहीं हारता है।’’
इस अवसर पर विषेष न्यायाधीष श्रीमती इंद्रा सिंह, अतिरिक्त जिला न्यायाधीष सर्वश्री अतुल्य सराफ, श्रीमती दीपाली शर्मा, पंचम अपर जिला सत्र न्यायाधीष, श्री विवेक शर्मा चतुर्थ अपर जिला सत्र न्यायाधीष, श्री तपेष कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री हेमन्त यादव, न्यायाधीष श्रीमती रेखा चंद्रवंषी, श्री मनीष सिंह ठाकुर, श्री अकबर शेख, श्री कपिल वर्मा, श्री विष्वदीपक तिवारी, श्रीमती रंजीता सोलंकी, श्रीमती संगीता डाबर न्यायिक मजिस्ट्रेट, कु.पूर्णिमा कोठे, कु. प्रियंका चौहान खंडवा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मण्डलोई, डीडीपी श्री मोरे, जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.एस.भदौरिया, एलडीएम श्री बी.के.सिन्हा, विद्युत कंपनी के अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायालयीन कर्मचारीवृंद, पैरालीगल वालियंटर्स एवं पक्षकारगण भी मौजूद थे।
शनिवार को दिनभर चली लोक अदालत में विद्युत विभाग, बैंक, नगर निगम की स्टॉलों पर पक्षकारों की राजीनामा के लिए चर्चा करने के लिए भारी भीड़ जुटी रहीं। जिला न्यायाधीष श्री एस.एस. रघुवंषी के न्यायालय में बरसों पुराने चले आ रहे विनिर्दिष्ट अुनतोष अधिनियम के दीवानी प्रकरण में दो पक्षों में उल्लेखनीय राजीनामा हुआ। प्रधान न्यायाधीष श्री अवनीन्द्र कुमार सिंह के कुटुम्ब न्यायालय में कई विवाहित जोड़ों में चले आ रहें पुराने विवादों में सुलह-समझौता होकर बेहद खुषनुमा माहौल में दम्पत्तियों ने एक-दूसरे को पुष्पहार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर विवादों को हमेषा के लिए समाप्त किया गया। 
 जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री हेमन्त यादव ने बताया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मण्डलेाई ने बताया कि नेषनल लोक अदालत में इस बार सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के विधि विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया गया। शनिवार को आयोजित लोक अदालत में कुल 21 न्यायिक खण्डपीठों द्वारा न्यायालयों में लंबित 440 प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण हुआ तथा 1027 प्रीलिटिगेषन प्रकरणों का निराकरण हुआ हैं। प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में बैंकों के 168 प्रकरणों में रूकी हुयी वसूली के रूप में 5162303 रू. वसूली हुयी। इसी प्रकार से मोटर दुर्घटना दावा के 40 क्लेम प्रकरणों का निराकरण होकर 6748000 रूपये के अवॉर्ड पारित हुये। विद्युत विभाग के 309 प्रकरणों में राजीनामा होकर 2528980 रूपये की समझौता वसूली हुयी। इसी प्रकार जलकर के 604 मामले निराकृत होकर 889671 रू. की राषि वसूली हुयीं। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुल 1467 प्रकरणों का निराकरण होकर समझौता राशि 21436482 रहीं है। नेशनल लोक अदालत में कुल 2354 लोग लाभान्वित हुयें। जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष श्री एस.एस. रघुवंषी ने नेषनल लोक अदालत में पक्षकरों के द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लेने एवं 09 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत को सफल बनाने में की गयी सहभागिता के लिए प्रषंसा व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment