AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 December 2017

‘‘एकात्म यात्रा‘‘ का ओंकारेष्वर में आज होगा शुभारंभ

‘‘एकात्म यात्रा‘‘ का ओंकारेष्वर में आज होगा शुभारंभ

खण्डवा 18 दिसम्बर, 2017 - आदि षंकराचार्य की प्रतिमा निर्माण के लिए धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान हेतु प्रदेष के विभिन्न जिलो मंे एकात्म यात्रा 19 दिसम्बर से 22 जनवरी के बीच आयोजित होगी। प्रदेष के चार स्थानों ओंकारेष्वर, उज्जैन, पंचमठा रीवा एवं अमरकंटक से यात्राएं प्रारंभ होगी। इन चारों यात्राओं का समापन 22 जनवरी को ओंकारेष्वर में होगा। 
       जारी कार्यक्रम के अनुसार ओंकारेष्वर से 19 दिसम्बर को प्रारंभ होने वाली यात्रा 20 दिसम्बर को पुनासा, 21 दिसम्बर को खण्डवा , हरसूद व खालवा विकासखण्डों की पंचायतों से होती हुई, 22 दिसम्बर को पंधाना से बुरहानपुर जिले में प्रवेष करेगी। बुरहानपुर से वापसी में यह यात्रा 24 दिसम्बर को छैगांवमाखन से देषगांव होती हुई खरगोन जिले में प्रवेष करेगी। खरगोन से बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, आगर मालवा, शाजापुर व सीहोर जिलों का भ्रमण करते हुए यह यात्रा 22 जनवरी को ओंकारेष्वर में आकर सम्पन्न होगी। उज्जैन से प्रारंभ होने वाली यात्रा उज्जैन के बाद इन्दौर, देवास, राजगढ़, गुना, अषोकनगर, षिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड , ग्वालियर, दतिया होते हुए ओंकारेष्वर मंे 22 जनवरी को सम्पन्न होगी। इसी तरह पंचमठा जिला रीवा से प्रारंभ यात्रा वहां से सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, सागर, रायसेन, विदिषा, भोपाल, होषंगाबाद से होती हुई ओंकारेष्वर में 22 जनवरी को यात्रा सम्पन्न होगी। इसी प्रकार अमरकंटक से प्रारंभ यात्रा शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल व हरदा से होती हुई ओंकारेष्वर में 22 जनवरी को सम्पन्न होगी। इन चारों यात्राओं के दौरान प्रतिदिन एक-दो बड़े स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन जनसंवाद कार्यक्रमों में वहां की आसपास की सभी पंचायतों से आये धातु कलष व गांव की मिट्टी एकत्र की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment