AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 December 2017

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने रेवापुर में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने रेवापुर में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ 

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2017 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने गुरूवार को हरसूद विकासखण्ड के ग्राम रेवापुर में रेवापुर से मोजवाड़ी ब्रह्मपुर मार्ग के निमार्ण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। कुल 6.70 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग कुल लागत 5.86 करोड़ रूपये है। इस दौरान गांव की सरपंच श्रीमती मंजू सिंह एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुश्री मिथलेष निगोते व एसडीएम श्री जगदीष मेहरा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। 
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज से 15 वर्ष पूर्व प्रदेष में सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी । प्रदेष सरकार ने गत वर्षो में हर गांव व शहर को पक्की सड़कों से जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, बच्चो, सहित सभी वर्गो की भलाई के लिए कार्य कर रही है। सरकार ने गरीबों को एक रूपये किलोदर पर गेहूं, चावल व नमक उपलब्ध कराने, निःषुल्क उपचार कराने , गरीबों की कन्याओं के विवाह सरकारी खर्चे पर कराने, किसानों को भावांतर योजना का लाभ दिलाने जैसे कई उल्लेखनीय कार्य किए है, जिनसे गरीब लोगों को काफी राहत मिली है। 

No comments:

Post a Comment