डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत छैगांवमाखन में कार्यषाला सम्पन्न
 खण्डवा 27 दिसम्बर, 2017 - विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग अंतर्गत 16 से 30 दिसंबर तक जिले मे “डिजिटल इण्डिया कैम्पेन” आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कैशलेस ट्रांजैक्शन को प्रभावी बनाने हेतु विकासखण्ड छैगाँवमाखन के जनपद पंचायत भवन मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे सहायक प्रबन्धक ईगवर्नेंस, श्री बृजेश खातरकर ने समस्त शासकीय विभागो के कर्मचारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन, भीम एप्प एवं सीएससी ईगवर्नेंस की योजनाओ का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे श्री सहायक प्रबन्धक, हरसूद, सीएससी जिला प्रबन्धक, स्वान इंजीनीयर आदि का  उत्कृष्ट सहयोग रहा। डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत इसी तरह की कार्यषाला 28 दिसंबर को विकासखण्ड पंधाना में आयोजित होगी।
No comments:
Post a Comment