AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 December 2017

जावर के सास बहू सम्मेलन में आया सुझाव, लड़की के विवाह की उम्र हो 20 वर्ष

जावर के सास बहू सम्मेलन में आया सुझाव, लड़की के विवाह की उम्र हो 20 वर्ष

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2017 - ग्राम जावर की करीब 65 वर्षीय श्रीमती लक्ष्मीबाई का मानना है कि लड़की के विवाह की उम्र 20 वर्ष होनी चाहिये. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, इंदौर द्वारा जावरा का सामुदायिक भवन में आयोजित सास बहू सम्मेलन में जब श्रीमती लक्ष्मी बाई से लड़की के विवाह की सही उम्र पूछने पर उन्होने कहा कि लड़की का विवाह 20 वर्ष की उम्र के बाद ही करना चाहिये क्योंकि वह परिपक्व होने के साथ ही अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन कर सकती है। उन्होंने कहा कि अब लड़कियों के पढ़ने और आगे बढ़ने के भरपूर अवसर हैं, जिनका हमें लाभ उठाना चाहिये।
 इस अवसर पर बी.सी.एम. सुश्री वंदना वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का टीकाकरण समय पर करवायें ताकि बच्चों को सात जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। सीमित परिवार की महत्ता बताते हुये श्रीमती वर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने मिशन परिवार विकास के तहत सीमित परिवार रखने के लिये परिवार नियोजन के अस्थायी साधन के रूप में अक्षरा इंजेक्शन और छाया गोलियों की जानकारी दी। श्रीमती वर्मा ने कुष्ठ रोग से पीडि़त व्यक्तियों के प्रति मित्रतापूर्ण व्यवहार करने तथा टी.बी. के मरीज को पूरा ईलाज करवानी भी सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान टीकाकरण, कुष्ठ और टी.बी. तथा परिवार कल्याण विषय पर प्रश्नमंच का आयोजन भी किया गया. सही जवाब देने वाली महिलाओं को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. इसी अवसर पर गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने सूचनाप्रद मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित समुदाय का मन मोह लिया.  कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती लीलाबाई भगवान, उपसरपंच श्री मदन , पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोशियेशन भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ श्री विनीत कौशिक तथा अन्य गणमान्य ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलायें, बहुयें तथा किशोरी बालिकायें मौजूद थी. कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक मधुकर पवार ने किया. क्षेत्रीय प्रचार सहायक किशोर गाठिया ने आभार माना.

No comments:

Post a Comment