AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 December 2017

डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत पंधाना में कार्यषाला सम्पन्न

डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत पंधाना में कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2017 - विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग अंतर्गत 30 दिसम्बर तक जिले मंे “डिजिटल इण्डिया कैम्पेन” आयोजित है। इसी क्रम मे गुरूवार को विकासखण्ड पंधाना में डिजिटल इण्डिया कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत पंधाना मंे एसडीएम पंधाना श्रीमति हेमलता सोलंकी की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रभावी बनाना एवं आमजनों को डिजिटल ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओ के प्रति जागरूकता लाना। कार्यशाला में सहायक प्रबन्धक ई गवर्नेंस श्री बृजेश खातरकर ने समस्त शासकीय विभागों के कर्मचारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन, बैंकिग सेवाओं हेतु भीम एप्प की उपयोगिता एवं सीएससी ई गवर्नेंस की योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में शासकीय कर्मचारियों ने कई यूपीआई एप्प एवं यूएसएसडी सेवाओ को चलाकर देखा एवं उसमें उत्पन्न तकनीकी प्रश्नो एवं समस्याओं का समाधान प्रशिक्षक द्वारा किया गया। कार्यशाला मंे सहायक प्रबन्धक हरसूद,  जिला प्रबन्धक सीएससी के साथ ही समस्त विभाग प्रमुख अपने अमले के साथ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment