AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 5 December 2017

कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

खण्डवा 5 दिसम्बर, 2017 - प्रत्येक मंगलवार की तरह आज भी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने 100 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान ग्राम कोहदड़ निवासी सुनिता ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि वह बेरोजगार है तथा किसी स्वरोजगार योजना मंे लाभ दिलाने के लिए अनुरोध किया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मंे सुनिता को लाभ दिलाने के निर्देष दिए। 
ग्राम दोदवाड़ा के किसान बाघसिंह पिता निर्भय सिंह ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उसने गेंहू की फसल बोई थी, लेकिन बीज खराब होने के कारण फसल सही ढ़ग से विकसित नही हो सकी, उसने बीज विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक कृषि को संबंधित बीज विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए। ग्राम कोरगला निवासी बुद्दू खां ने गांव की कब्रिस्तान की जमीन पर बाउन्ड्रीवाल बनाने की मांग की , जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही के लिए निर्देष दिए। ग्राम हीरापुर निवासी दीपक बलाई ने विकलांग पेंषन के लिए कलेक्टर श्री सिंह से मांग की, जिस पर उन्होंने जनपद के सीईओ को पात्रता के आधार पर पेंषन दिलाने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment