AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 12 March 2014

आगामी त्यौहारों को लेकर विशेष बैठक सम्पन्न शांति समिति के सदस्यों ने रखें अपने सुझाव परस्पर सहयोग, भाईचारे और शातिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाये त्यौहार - एस.पी. श्री शर्मा कलेक्टर श्री दुबे ने भी दिये अधिकारियों को व्यवस्था के दिशा-निर्देश ड्राय-डे में बिकी शराब तो आबकारी विभाग पर कार्यवाही

आगामी त्यौहारों को लेकर विशेष बैठक सम्पन्न
शांति समिति के सदस्यों ने रखें अपने सुझाव
परस्पर सहयोग, भाईचारे और शातिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाये त्यौहार - एस.पी. श्री शर्मा
कलेक्टर श्री दुबे ने भी दिये अधिकारियों को व्यवस्था के दिशा-निर्देश
ड्राय-डे में बिकी शराब तो आबकारी विभाग पर कार्यवाही




खंडवा (12 मार्च, 2014) - कलेक्टोरेट सभागृह में बुधवार शाम 4ः30 बजे कलेक्टर नीरज दुबे की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस विशेष बैठक में आगामी त्यौहारों में सावधानी एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। जिन्होंने बैठक में अपने सुझाव रखें। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर नीरज दुबे ने बताया कि आगामी 16 मार्च से लेकर 15 अप्रैल, 2014 तक विभिन्न त्यौहारों का आयोजन होना है। जिसमें की 16 मार्च को होलिका दहन, 17 मार्च को धुलेंडी, 21 मार्च को रंगपंचमी, 31 मार्च से नवरात्री पर्व, 8 अप्रैल को राम नवमीं, 13 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती और 15 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जायेगा। जिसे की हम परस्पर सहयोग से एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने भी समस्त शांति समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण, भाईचारे आपसी तालमेल के साथ-साथ सद्भावना से त्यौहारों को मनाने की बात कही।
इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव देते हुए जल के अपव्यय, होली जलाने वाले स्थान पर सी.सी. रोड़ हो तो नीचे रेत रखकर जलाने की, होलिका दलन में टायर-ट्यूब आदि न जलाने देने, विद्युत वायर के नीचे होलिका दहन ना करने के सुझाव दिये।
अधिकारियों को दिये व्यवस्थाओं के निर्देश:- बैठक में कलेक्टर नीरज दुबे ने त्यौहारों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को शहर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियों को होलिका दहन समितियों की बैठक करने के आदेश भी दिये। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी शहर में होलिका दहन वाले स्थानों को चिन्हित करें और यह सुनिश्चित करें कि जिस स्थान पर होलिका दहन हो उसके उपर बिजली के तार आदि ना गुजर रहे हो।
ड्राय-डे पर बिकी शराब तो आबकारी विभाग पर कार्यवाही:- बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को ड्राय-डे पर शराब बिक्री की सख्त पाबंदी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि ड्राय-डे पर शराब बिक्री होते पाई गई तो आबकारी विभाग पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, ए.एस.पी. गोपाल खांडेल, सहायक कलेक्टर पंकज जैन समेत सभी संबंधित विभाग के अधिकारी और शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।
टीप:- फोटो संलग्न है।                                  क्रमांक: 77/2014/435/ वर्मा

No comments:

Post a Comment