AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 March 2014

मतदान दलों के आवास एवं पेयजल की व्यवस्था के दिये निर्देश

मतदान दलों के आवास एवं पेयजल की व्यवस्था के दिये निर्देश

खंडवा (28 मार्च, 2014) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान दलों के लिये आवास एवं पेयजल की व्यवस्था के संबंधितों को निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री दुबे ने नगर पालिक निगम आयुक्त, समस्त तहसीलदारों, समस्त सी.ई.ओ. जनपद पंचायतों समेत समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आदेश में कहा है कि मतदान के पूर्व मतदान केन्द्रों पर पहुँचने वाले मतदान दलों के लिये आवास एवं पेयजल की व्यवस्था तथा मतदान के दिवस, मतदाताओं के लिये आश्रय स्थल में छायापानी इत्यादि की व्यवस्था आपसी समन्वय से शीघ्र सुनिश्चित करें। साथ ही कलेक्टर श्री दुबे द्वारा मतदान केन्द्र के भवनों पर केन्द्र क्रमांक अंकित कराते हुए मतदान केन्द्र पर समस्त आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित कर पालन प्रतिवेदन शीघ्र भिजवाने के भी निर्देश दिये गये हैं। 
क्रमांक: 160/2014/518/वर्मा

No comments:

Post a Comment