AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 March 2014

मांधाता विधानसभा के लिये 25 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

मांधाता विधानसभा के लिये 25 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

खंडवा (26 मार्च, 2014) - लोकसभा आम निर्वाचन, 2014 के निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता के मतदान केन्द्रों के लिये सेक्टर 25 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्तियाँ प्रदत्त की गई है। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूर्णतया उत्तरदायी होंगे। 
§ सेक्टर क्रमांक 1-मोरटक्का में प्रबंधक वित्त एम.पी.स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड नारायण अग्रवाल को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 2, 2क, 3, 4 , 5 , 6 44, 45, 46, 47, 48 शामिल है। 
§ जिला अक्षर उर्जा अधिकारी आलोक व्यास को सेक्टर 2-भोगांवा के लिये सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। जिमसें की मतदान केन्द्र 7, 7क, 8, 9, 10, 11, 12, 13 शामिल है। 
§ श्रम पदाधिकारी एस.एस.मण्डलोई को सेक्टर 3-ओंकारेश्वर के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 14, 15, 16, 17, 18, 19, 19क, 20, 21, 22 मौजूद है। 
§ सहायक यंत्री वि.सु. कार्यपालन यंत्री वि.सु. एवं संभा. वि. निरी. खंडवा संभाग दिलीप मुदगल को सेक्टर 4-सुलगाँव़ के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 36, 37, 38, 39, 35, 40, 41, 42, 43, 49 सम्मिलित है। 
§ इसी प्रकार सहायक यंत्री कार्यपालन यंत्री म.प्र. ग्रह निर्माण मंडल खंडवा पी.के.मेहता को सेक्टर 5-नैतनगाँव के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 50, 51, 52, 53, 54, 63, 64, 65, 66, 67 शामिल है।
§ कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग खंडवाा डी.के.मघरिया को सेक्टर 6-रिछफल के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 23, 24, 26, 27, 28, 31, 30, 55 सम्मिलित है।
§ अभियंता यांत्रिकी इंदिरा सागर पाॅवर स्टेशन एन.एच.डी.सी. नर्मदा नगर प्रभाकर राय को सेक्टर 7-मोहना के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 57, 58, 59, 60, 61, 62, 32, 33, 34 शामिल है।
§ वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन आर.एण्ड आर. एन.एच.डी.सी. खंडवा टी.एन.राय को सेक्टर क्रमांक 8-अटूटखास के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 72, 73, 74, 75, 76, 77, 56, 70, 70क, 71, 68, 69 मौजूद है।
§ बीज प्रभारी अधिकारी म.प्र. राज्य बीज प्रमाण संस्था खंडवा प्रणय व्यास को सेक्टर 9-खुटलाकलांके लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 79, 78, 81, 131, 82, 80, 84, 85, 86, 83 शामिल है।
§ उपप्रबंधक सिविल एन.एच.डी.सी. अनिल कुमार को सेक्टर 10-भादलीखेड़ा के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 117, 118, 119, 115, 88, 110, 90, 89, 29 सम्मिलित है।
§ सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग खंडवा लाजरूस करेकेट्टा को सेक्टर 11-नर्मदानगर के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 111, 104, 95, 96, 97, 98, 99, 100,101, 102 मौजूद है।
§ उपयंत्री  म.प्र.ग्रामीण सड़क प्राधिकरण खंडवा जे.पी.गौतम को सेक्टर 12-चांदेल के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 116, 114, 113, 112, 103, 109, 91, 92 शामिल है।
§ अभियंता विद्युत इंदिरा सागर पाॅवर स्टेशन एन.एच.डी.सी. नर्मदा नगर एन.वी.के. राव को सेक्टर 13-पुनासा के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 106, 106, 107, 108, 93, 94, 25 शामिल है।
§ प्राध्यापक बी.एम.कृषि महाविद्यालय डाॅ.ओ.पी.सोनी को सेक्टर 14-बांगरदा के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 126, 124, 124क, 125, 127,? 128, 122, 123, 129, 130, 121, 120, 87 मौजूद है।
§ जिला प्रबंधक एम.पी.स्टेट एग्रो एण्ड डेव्ह.कार्पोरेशन लिमिटेड ख्ंाडवा जी.डी. लड्ढा को सेक्टर 15-पामाखेड़ी के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 186, 187, 190, 191, 188, 189, 185, 184 शामिल है।
§ अभियंता विद्युत इंदिरा सागर पाॅवर स्टेशन एन.एच.डी.सी. नर्मदा नगर भिषम कुमार साहू को सेक्टर 16-बिजोरामाफी के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 155, 157, 162, 158, 161, 159, 160, 183, 182 शामिल है।
§ उपसंचालक उद्यान एस.एल.नागर को सेक्टर 17-बीड़ के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 164, 165, 166, 167, 168, 139, 174, 171, 175, 169, 170 शामिल है।
§ उपायुक्त सहाकारिता मदन गजभिये को सेक्टर 18-गोराड़िया के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 163, 160, 161, 172, 173, 176, 178, 179 शामिल है।
§ वरिष्ठ भू जलविद एम.सी.गुप्ता को सेक्टर 19-चिचलीखुर्द के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 136, 135, 134, 133, 151, 152, 153, 132, 137, 138 शामिल है।
§ प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय मूंदी डाॅ.ए.एस.कुरैशी को सेक्टर 20-मूंदी के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 143, 144, 145, 146, 149, 142, 147, 148, 150, 154, 156, 140,141 शामिल है।
§ सी.ई.ओ. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आलोक जैन को सेक्टर 21-किल्लौद के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 209, 202, 203, 219, 218, 217, 207, 208, 201 शामिल है।
§ सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.एस.नरवरिया को सेक्टर 22-मालूद के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 215, 216, 214, 212, 213, 200, 194 शामिल है।
§ उपप्रबंधक मानव संसाधन आर.एण्ड आर. एन.एच.डी.सी. डी.बालाजी नायक को सेक्टर 23-लहाड़पुरमाल के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 222, 221, 220, 199, 198, 197 शामिल है।
§ सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग खंडवा संभाग खंडवा दिलीप सिंह को सेक्टर 24-कुंडियामाल के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 196, 195, 193, 192 शामिल है।
§ कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंडवा संभाग बी.एस.बारस्कर को सेक्टर 25-बिल्लौदमाल के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। इस सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 211, 210, 204, 205, 206 शामिल है।
रिजर्व सेक्टर अधिकारी :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पाँच जिला अधिकारियों को रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। जिनमें सहायक वन संरक्षक उत्पादन वनमंडल वी.आर.सोमकुंवर, वरिष्ठ पशु चिकित्सक उपसंचालक पशुपालन डाॅ.निरज मुकुंद, कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण केन्द्र लिमिटेड शहर संभाग खंडवा तरूण उपाध्याय, सहायक आयुक्त संभागीय उपायुक्त वाणिज्यकर डी.एस.चैहान तथा प्राध्यापक डाॅ.दिलीप कुमार बिल्लौरे शामिल है। 
कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि निर्वाचन के दौरान होने वाली कोई भी घटना की जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सेक्टर अधिकारी, थाना प्रभारियों को तत्काल देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय खंडवा में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 2226161 पर भी अनिवार्यतः सूचित करेंगे। 
क्रमांक: 144/2014/502/वर्मा 

No comments:

Post a Comment