AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 March 2014

मतदान प्रतिषत बढ़ाने नगर निगम का नगरीय क्षेत्र में जागरूकता अभियान आरम्भ कम मतदान वाले केन्द्रों मतदान के लिये प्रेरित करेंगे सहायक राजस्व निरीक्षक प्रचार-प्रसार के लिये लगाय लेक्स एवं इलेक्ट्रिक स्कीन डिसप्ले बोर्ड कम्प्यूटरीकृत भुगतान रसीदोें पर अंकित किये जा रहे हैं मतदान के अधिकार का उपयोग करने संबंधी संदेष

मतदान प्रतिषत बढ़ाने नगर निगम का नगरीय क्षेत्र में जागरूकता अभियान आरम्भ
कम मतदान वाले केन्द्रों मतदान के लिये प्रेरित करेंगे सहायक राजस्व निरीक्षक
प्रचार-प्रसार के लिये लगाय लेक्स एवं इलेक्ट्रिक स्कीन डिसप्ले बोर्ड
कम्प्यूटरीकृत भुगतान रसीदोें पर अंकित किये जा रहे हैं मतदान के अधिकार का उपयोग करने संबंधी संदेष



खंडवा (27 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 में सुव्यवस्थित मतदाता षिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप प्लान) के अन्तर्गत खण्डवा नगरीय क्षेत्र में मतदान का प्रतिषत बढाने के लिये नगर निगम ने जनजारूगता के लिये अभियान आरंभ कर दिया है। नगर निगम आयुक्त एस.आर.सोलंकी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान किये जाने के लिये प्रेरित करने हेतू नगर निगम ने कम्प्यूरीकृत कर भुगतान काउन्टर पर भुगतान की गई रसीदों पर मतदान के अधिकारी का उपयोग करने संबंधी संदेष की सील लगाकर जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री सोंलकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत निर्वाचन में जिन 17 वार्डों के 33 मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिषत् कम रहा है। उन वार्डो में निगम के सहायक राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान में वृद्धि किये जाने की कार्य योजन तैयार की गई है। नगर निगम आयुक्त श्री सोलंकी ने बताया कि निगम कार्यालय में इलेक्ट्रानिक डिसप्ले बोर्ड तथा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर  लेक्स बैनर लगाये गये हैं साथ ही मतदान बढ़ाने के लिये कार्ययोजना भी क्रियान्वित की गई है। निगमायुक्त श्री सोंलकी ने बताया कि स्वीन प्लान की कार्ययोजना के सफल संचालन के लिये अधिकारियो एवं कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सांैपे गये है।  
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                                         
क्रमांक: 152/2014/510/वर्मा 

No comments:

Post a Comment