AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 March 2014

मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे है अभिनव प्रयास

मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे है अभिनव प्रयास








खंडवा (29 मार्च, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इसके लिये जिला स्वीप कमेटी द्वारा नित्य नवीन प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वीप कमेटी अमित तोमर द्वारा बताया गया कि खाद्य एवं औषधी प्रषासन विभाग के माध्यम से शहर की विभिन्न मिष्ठान्न संस्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने संबंधित बैनर लगवाये गये हंै। साथ ही शहर की समस्त दवा दुकानों पर उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले दवाई के लिफाफों पर ‘‘24 अप्रैल को मतदान अवष्य करने संबंधी स्टेम्प सील लगाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल व सामुदायिक केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर भी लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता के जागरूकता संबंधी सभी अभिनव प्रयास मतदान दिवस तक स्वीप कमेटी द्वारा जारी रखे जायेंगें।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 162/2014/520/वर्मा

No comments:

Post a Comment