AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 March 2014

गेहूँ उपार्जन के लिये संयुक्त जाँच दल गठित पाँचों तहसील के लिये पृथक-पृथक पाँच दलों का किया गठन

गेहूँ उपार्जन के लिये संयुक्त जाँच दल गठित
पाँचों तहसील के लिये पृथक-पृथक पाँच दलों का किया गठन

खंडवा (26 मार्च, 2014) - मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन के लिये जारी नीति में दिये निर्देशानुसार कलेक्टर नीरज दुबे ने खरीदी केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिये अनुविभागीय स्तर पर खाद्य, राजस्व, सहकारिता, कृषि विभाग एवं भारतीय खाद्य निगम, उपार्जन संस्था के अधिकारियों का संयुक्त जाँच दल गठित किया गया है। 
खंडवा तहसील के लिये जाँच दल में शामिल अधिकारी :- कलेक्टर श्री दुबे द्वारा खंडवा तहसील जाँच के रूप में तहसीलदार खंडवा शास्वत शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी एस.आर.कोठारे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हेमन्त मेश्राम तथा सहायक निरीक्षक सहकारिता दीपक झंवर को नियुक्त किया है। 
पंधाना तहसील के लिये जाँच दल में शामिल अधिकारी:- वहीं पंधाना तहसील के लिये जाँच दल का गठन किया गया है। जिसमें की तहसीलदार पंधाना ब्रजेन्द्र रावत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल, सहायक निरीक्षक सहाकारिता ओ.पी.खेड़ो को नियुक्त किया है।
पुनासा तहसील के लिये जाँच दल में शामिल अधिकारी :- इसी प्रकार कलेक्टर श्री दुबे ने पुनासा तहसील में जाँच दल का गठन करते हुए दल में तहसीलदार पुनासा रत्नेश श्रीवास्वत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोहित देवल, वरिष्ठ सहायक निरीक्षक जी.एल.वर्मा तथा उपअंकेक्षक सहाकारिता एम.एल.सितलानी को शामिल किया है।
नया हरसूद तहसील के लिये जाँच दल में शामिल अधिकारी :- इसी के साथ नया हरसूद तहसील में जाँच दल गठन किया गया है। जिसमें तहसीलदार हरसूद महेन्द्र जोशी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष जोशी, सहकारिता विस्तार अधिकारी राधामोहन विश्नोई, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुलाब सिंह सोलंकी को सम्मिलित किया है।
खालवा तहसील के लिये जाँच दल में शामिल अधिकारी :- तहसील खालवा में भी जाँच दल गठन करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने जाँच दल में नायब तहसीलदार प्रकाश अहिरवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खालवा चन्द्रशेखर बारोड़, उपअंकेक्षक सहकारिता आर.के.पारे तथा वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक अनिल अत्रे खालवा को नियुक्त किया है।
क्रमांक: 146/2014/504/वर्मा 

No comments:

Post a Comment