AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 March 2014

खरीदी केन्द्रों पर सतत् निगरानी के लिये अधिकारियों को किया अधिकृत पाँचों तहसीलों के खरीदी केन्द्रों के लिये पृथक-पृथक अधिकारियों को किया अधिकृत

खरीदी केन्द्रों पर सतत् निगरानी के लिये अधिकारियों को किया अधिकृत
पाँचों तहसीलों के खरीदी केन्द्रों के लिये पृथक-पृथक अधिकारियों को किया अधिकृत

खंडवा (27 मार्च, 2014) - रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन के लिये जारी नीति निर्देशानुसार कलेक्टर नीरज दुबे ने खरीदी केन्द्रों पर सतत् निगरानी के लिये अपने प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों के लिये अधिकृत किया है। कलेक्टर नीरज दुबे ने जिले की पाँचों तसहील खंडवा, पंधाना, पुनासा, नया हरसूद तथा खालवा की प्रत्येक खरीदी केन्द्र के लिये पृथक-पृथक अधिकारियों को अधिकृत किया है।
खंडवा तहसील के खरीदी केन्द्र एवं अधिकृत अधिकारी :- रामेश्वर सेवा सहकारी समिति खंडवा के लिये संतोष कुमार पाटीदार, अमलपुरा के लिये नर्मदाप्रसाद कीर, टेमीकला के लिये घनश्याम प्रजापति, बड़गाँवगुर्जर के लिये हिदायत बैग मिर्जा, अहमदपुरखैगाँव के लिये विजय सिंह सोलंकी, सिंगोट के लिये मयाराम पटेल, गांधवा के लिये रघुनाथ गर्ग, भगवानपुरा (सिंगोट) के लिये सुरेश कुमार शामनानी, छैगाँवमाखन एवं धनगाँव के लिये भोलेराम गांगले, भोजाखेड़ी के लिये प्रीतमसिंह सोलंकी, कालमुखी के लिये डी.डी.सोनारे, चिचगोहन के लये सुधीर पाण्डे, जावर तथा सहेजला के लिये नरेन्द्र कुमार लाड़, सिहाडा तथा केहलारी के लिये धु्रव कुमार तारे, गुड़ीखेड़ा के लिये भागवत पाटिल सेवा सहकारी समिति पिपलोद के लिये उमाशंकर आर्य तथा तहसील मार्केटिंग खंडवा के लिये संतोष कुमार पाटीदार को अधिकृत किया है।
पंधाना तहसील के खरीदी केन्द्र एवं अधिकृत अधिकारी :- सेवा सहकारी समिति पंधाना एवं घाटाखेड़ी के लिये अमोदचन्द्र दीक्षित, आरूद के लिये हौसीलाल गोयल, सैय्यपुर के लिये भारत सिंह राजावत, आंवल्या के लिये लछीराम प्रजापति, बोरगाँवबुजुर्ग के लिये श्रीराम बावने, रूस्तमपुर के लिये श्रीराम बावने तथा बगमान के लिये हिदायत बैग मिर्जा को अधिकृत किया है।
पुनासा तहसील के खरीदी केन्द्र एवं अधिकृत अधिकारी :- सेवा सहकारी समिति पुनासा के लिये रघुवीर प्रसाद गौर, बड़केश्वर पामाखेड़ी के लिये कोमलसिंह राजपूत, रीछफल के लिये मनोहरलाल चैरसिया, खुटलाकला के लिये रामशंकर शर्मा, अटूटखास के लिये चम्पालाल वास्केल, मोहना के लिये दिनेश कुमार तिवारी, मूंदी एवं बीड के लिये अर्जुनसिंह मौर्य, भगवानपुरा मूंदी के लिये राधेश्याम दशोरे, बांगरदा के लिये अनिल कुमार राजवैद्य, सुलगाँव के लिये राजेश दुबे, गौल के लिये शिवनारायण शर्मा तथा भोगांवा के लिये रामप्रसाद साहू को अधिकृत किया है।
नया हरसूद तहसील के खरीदी केन्द्र एवं अधिकृत अधिकारी :- सेवा सहकारी समिति छनेरा के लिये सुन्दर लाल मार्को, बरूड़ के लिये बंशीलाल उन्हाले, सड़ियापानी के लिये श्रीराम गार्वे, रेवापुर के लिये श्रीमती पंचफूला जोन्जारे, बोरीसराय के लिये रामेश्वर प्रसाद तंवर, दगड़खेडी तथा बोथियाखुर्द के लिये श्रीराम मोदी, किल्लौद के लिये राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, बिल्लौद के लिये श्याम प्रकाश चैहान, पिपलानी के लिये नरेन्द्र दुबे, गंभीर नवीन के लिये मूलचंद रघुवंशी, जनसेवा क्रय-विक्रय विपणन सहकारी संस्था मर्यादित नया हरसूद तथा हरसूद मार्केटिंग सोसायटी के लिये सदाराम राजपूत को अधिकृत किया है।
खालवा तहसील के खरीदी केन्द्र एवं अधिकृत अधिकारी :- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खालवा के लिये प्रमोद कुमार गंगराड़े, कोठा के लिये सोव्रसिंह यादव, गुलाई के लिये समुरेश सिंह असवारे, संेधवाल के लिये रामस्वरूप सिंह शाक्य, कालाआमखुर्द के लिये गौरीशंकर उच्चारिया, समिति खारकला के लिये विजय भानु त्रिपाठी, खेड़ी के लिये सुधाकर तारे, आशापुर एवं पोखरकला के लिये जगदीश सोलंकी, पाडल्या के लिये कालूराम कोचले, रोशनी, धावड़ी, कृषक सहकारी विपणन समिति खालवा तथा कृषक सहाकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित खालवा के लिये रमेश वंशकार को अधिकृत किया गया है।
सभी अधिकृत अधिकारी कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी तथा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी है।
क्रमांक: 151/2014/509/वर्मा 

No comments:

Post a Comment