AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 March 2014

मतदाताअ¨ं की शपथ का प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ह¨ प्रदर्शन

मतदाताअ¨ं की शपथ का प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ह¨ प्रदर्शन 

खंडवा (20 मार्च, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ निर्देश दिये हैं कि स्वस्थ ल¨कतंत्र की मजबूती के लिये प्रदेश के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रदर्शन आवश्यक रूप से करवाया जाये। मतदाता की शपथ स्थानीय भाषा में मतदान केन्द्र के उस भाग में प्रदर्शित की जाये जहाँ वह मतदान के लिये पहुँचता है। आय¨ग ने मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप प्रेषित किया है।
मतदाताअ¨ं द्वारा ली जाने वाली शपथ:- “हम, भारत के नागरिक, ल¨कतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की ल¨कतांत्रिक परम्पराअ¨ं की मर्यादा क¨ बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा क¨ अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक ह¨कर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रल¨भन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रय¨ग करेंगे“।
क्रमांक: 108/2014/466/वर्मा

No comments:

Post a Comment