कर्मवीर विद्यापीठ में आयोजित प्रतिभा कार्यक्रम 2014 का समापन
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
खंडवा (12 मार्च, 2014) - माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय के विस्तार परिसर कर्मवीर विद्यापीठ खंडवा मेें तीन दिवसीय प्रतिभा कार्यक्रम 10 से 13 मार्च तक आयोजित किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतिभा आयोजन में विष्वविद्यालय के कर्मवीर विद्यापीठ परिसर में अध्ययनरत् विद्र्यािर्थयों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। कार्यक्रम में कुल 15 प्रतियोगिताएँ आयोति की गई। जो बौद्विक एवं रचनात्मक के साथ ही खेल से भी संबंधित थी। प्रतियोगिताओं में प्रमुख रुप से निबंध, वाद-विवाद, क्विज, फोटोग्राफी, एकल अभिनय, नृत्य, गायन, फीचर लेखन, स्क्रिप्ट लेखन, कैरम व शतरंज आदि थी।
प्रतिभा कार्यक्रम के समापन दिवस पर बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता, एकल गायन, एकल नृत्य, कैरम व शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुबह 10 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता दो स्तरों पर आयोजित की गई । स्नातक स्तर पर वाद विवाद का विषय ‘‘गठबंधन की राजनीति व भारतीय लोकतंत्र‘‘ व स्नातकोत्तर विषय पर ‘‘मीडिया व्यवसाय व सूचना स्वतंत्रता‘‘ था। इस पर छात्रों ने अपना पक्ष व विपक्ष स्तर पर अपने विचार रखे। वाद-विवाद के निर्णायकों में खंडवा के षिक्षाविद् अजीत जैन व बी.के. तिवारी उपस्थित थे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम मंे अंतिम दिन एकल नृत्य का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रतिभा से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद एकल गायन में पीजीडीसीए की छात्रा नाजनीन शेख ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से ‘‘ओ री चिरैया नन्ही सी चिड़िया‘‘ गीत गाया। पत्रकारिता के छात्र नौषाद खान ने ‘‘ हम तेरे शहर में आए है मुषाफिर की तरह ‘‘ गजल सुनायी तो दर्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजित हो गया। गायन व एकल नृत्य की प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में संगीत महाविद्यालय खण्डवा के छवि कुमार नायक व डाॅ.रोमिल जैन उपस्थित थे।
प्रतिभा कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में कैरम व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन था, जिसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उत्साहवर्धन के लिए छात्राओं ने श्रोताआंे की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संदीप भट्ट, राजेन्द्र परसाई, ओपी चैरे, सहित संस्था के सभी षिक्षक व कर्मचारी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार की षिक्षिका श्रद्धा खरे व कम्प्यूटर विज्ञान की षिक्षिका मिनीता दीवान ने किया।
टीप:- फोटो संलग्न है।
क्रमांक: 78/2014/436/ वर्मा
No comments:
Post a Comment