निमोनिया से बचाव के लिये बच्चों को 7 अप्रैल से का लगेगा टीका
कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 3 अप्रेल 2018 - आगामी 7 अप्रैल से बच्चों निमोनिया के संक्रमण से बचाव के लिए नवीन टीका न्यूमोकॉकल कॉन्जुगेट लगाया जायेगा इस हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया । कलेक्टर श्री सिंह ने जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिये किं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में वैक्सीन समय पर पहुंचाने की व्यवस्था कराएंें ।
विष्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेलेंस ऑफिसर के डॉ. शेखावतसिंह भारती व्दारा नियोमोकॉकल नवीन वेक्सीन पॉवर पाईंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि निमोनिया के संक्रमण से बचाव और मस्तिष्क ज्वर व कान के संक्रमण का एक कारण वेक्टरिया भी है । इन सभी से बचने के लिए नियोमोकॉकल का नवीन वैक्सीन का 7 अप्रैल से सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क बच्चों को लगाया जावेगा । यह टीका 1 माह 3 माह और 9 माह पूर्ण होने पर लगेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. वरदमूर्ति मिश्र, सहायक कलेक्टर श्री दिलीप यादव, श्रीमती प्रीति यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल, सभी विभागों के जिला अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सी.ई.ओ., डीएचओ डॉ. एन.के. सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार भी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment