AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 April 2018

स्वच्छता से सिद्धि पखवाड़ा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के तहत् जन जागृति रैली

स्वच्छता से सिद्धि पखवाड़ा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के तहत् जन जागृति रैली

खण्डवा 3 अप्रेल 2018 -स्वच्छता से सिद्धि पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर खंडवा से जन जागृति को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, डॉ. व्ही.के.पाहुजा, डॉ. लक्ष्मी डुडवे, डॉ. जी.एस. छाबड़ा, डॉ. शक्तिसिंह राठौर व अन्य जिला अस्पताल के चिकित्सक, स्टॉफ, नर्सिंग छात्राऐं उपस्थित थी । रैली नगर निगम चौराह, बॉम्बे बाजार, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त हुइर्, इस दौरान माईकिंग व्दारा स्वच्छता का संदेश दिया, साफ-सफाई से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है, अपने घर-आंगन और आस-पास भी स्वच्छता बनाये रखे और दूसरों को भी साफ-सफाई रखने का सदंेश दिया । सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 1 अप्रैल 15 अप्रैल तक स्वच्छता से सिद्धि के तहत् अस्पतालों में साफ-सफाई उनके परिसर के आस-पास नियमित रूप से साफ-सफाई की जाना है। ग्राम स्तर पर आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण जनों को स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई, शौचाल का उपयोग, हाथ धोने की विधि एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया जावेगा । रैली समापन के पश्चात् जिला अस्पताल के वार्डो में चिकित्सक और स्टॉफ व्दारा मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में साफ-सफाई रखने के लिए जानकारी दी । 

No comments:

Post a Comment