AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 April 2018

जिला जेल में बंदियों के लिए आयोजित हुआ विषेष स्वास्थ्य परीक्षण षिविर

जिला जेल में बंदियों के लिए आयोजित हुआ विषेष स्वास्थ्य परीक्षण षिविर

खण्डवा 24 अप्रैल, 2018 - ‘‘स्वास्थ्य ही उत्तम धन है और उत्तम स्वास्थ्य के बिना धन मूल्यहिन होता है, प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह जेल बंदी ही क्यू ना हों सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएॅ प्राप्त करने का अधिकारी है।’’ यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल.प्रजापति ने जेल बंदियों से कहीं। जेल बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देष्य से म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं श्री संजय शुक्ला, जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के निर्देशानुसार एवं सचिव श्री बी.एल.प्रजापति के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला जेल खण्डवा में बंदियों के लिए विषेष स्वास्थ्य परीक्षण षिविर एवं विधिक सहायता षिविर का आयोजन किया गया। इस विषेष स्वास्थ्य परीक्षण षिविर में बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय के विषेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनायी गयी थी। इस चिकित्सक दल में डॉ. शरद हरणे, डॉ. आषीष मण्डलोई, डॉ. लक्ष्मी डूडवे, डॉ. आनन्द ओनकर एवं डॉ. पर्व तिवारी शामिल थें जिन्होंने डायबीटिज़, ब्लडप्रेषर, नेत्र रोग, नाक-कान-गला, चर्म रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं सामान्य रोग परीक्षण उपरांत अस्वस्थ्य बंदियों को दवाइयॉ भी प्रदान की गयीं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मण्डलोई ने बताया कि जिला जेल में आयोजित बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के अलावा बंदियों को विधिक सलाह एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी विषेष षिविर आयोजित किया गया था। उक्त दौरान बंदियों को पैनल लॉयर्स एवं पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा बंदियों को उनके प्रकरणों की यथास्थिति के बारे में बताया गया तथा बंदियों को विधिक सलाह प्रदान की गयी तथा विधिक सहायता के लिए पात्र बंदियों को चिन्ह्ति कर उन्हें निःषुल्क विधिक सहायता प्रदान कराने की कार्यवाही की गयी।
जिला जेल में बंदियों के लिए आयोजित विषेष स्वास्थ्य षिविर में कुल 165 बंदियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण विषेषज्ञ चिकित्सक दल से कराया गया, जिनमें पुरूष बंदियों की संख्या 147 एवं महिला बंदियों की संख्या 18 रहीं। जिला जेल में आयोजित विषेष स्वास्थ्य परीक्षण षिविर एवं विधिक सहायता षिविर में उप जेल अधीक्षक श्री बी. प्रसाद, श्री एस.आर. दहफले, पैनल लॉयर श्री चेतन गोहर, श्री शैलेन्द्र कलमे, पैरालीगल वालंटियर श्री विजय मसानी एवं श्री राजेष खेड़ेकर की सहभागिता रहीं।

No comments:

Post a Comment