AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 April 2018

कलेक्टर श्री सिंह ने उदयपुरा, सरला व पिपलानी ग्रामों का किया दौरा

कलेक्टर श्री सिंह ने उदयपुरा, सरला व पिपलानी ग्रामों का किया दौरा

खण्डवा 30 अप्रैल, 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को उदयपुरा, सरला व पिपलानी ग्रामों का दौरा कर आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को शुरू करने की योजना है। जिसके तहत प्रत्येक परिवार जिसका नाम गरीबी रेखा की 2011 की जनगणना सूची में शामिल है उसे प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का लाभ अस्पताल में भर्ती होने पर मिलेगा। इस योजना के तहत बीमित परिवार चयनित सार्वजनिक एवं निजी अस्पतालो में बिना नगदी दिये अपना ईलाज करवॉ सकेगा। 
 कलेक्टर श्री सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार, हिमोग्लोबिन टेस्ट एवं कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारी को कुपोषित बच्चों को एनआरसी सेंटर में भर्ती कराने संबंधी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पिपलानी आंगनवाड़ी केन्द्र में साफ सफाई कराने के निर्देष सचिव को दिए। साथ ही वहां की एएनएम अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्री अरविंद चौहान, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment