AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 April 2018

विश्व मलेरिया दिवस पर जन जागृति रैली सम्पन्न

विश्व मलेरिया दिवस पर जन जागृति रैली सम्पन्न

खण्डवा 25 अप्रैल, 2018 - विश्व मलेरिया दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर ख्ंाडवा से जनजागृति रैली का आयोजन किया गया, जिसमंे प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सविता ठाकुर,उपसंचालक, भोपाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.सेठिया, डॉ. संतोष श्रीवास्तव, प्रभारी सिविल सर्जन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनिषा जुनेजा, आर.एम.ओ. डॉ. शक्तिसिंह राठौर मलेरिया कार्यालय के कर्मचारीगण गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जन जागृति रैली मंे नर्सिग छात्राओं व्दारा शहर के जिला चिकित्सालय से बाम्बे बाजार होते हुए बस स्टेण्ड, मछली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई। रैली में माईकिंग एवं तख्तियों के माध्यम से मलेरिया डेंगू व मलेरिया के लक्षण एवं बचाव के लिये, तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोडांे एवं मासंपेशियों में दर्द, डेंगू हो सकता है, खून की जांच तुरंत करायें, डेंगू या मलेरिया पाये जाने पर सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज ले जानकारी दी गई।
    प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय काटता है। छत एवं घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार पानी के बर्तन, टंकियो, कूलरों आदि को साफ करें। दिन के समय पूरे आस्तिन के कपड़े पहने। लार्वा और मच्छरों को पनपने से रोके और डेंगू और मलेरिया से सुरक्षित रहे। छत, कूलर, गमले, बर्तन, टंकियो में और घर के आस-पास पानी जमा न होने दें । बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराये । जांच में मलेरिया/डेंगू पाये जाने पर पूरा इलाज लें। मलेरिया/डेंगू की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment